ट्रेनी डॉक्टर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट (सोर्स:- सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता में जुनियर डॉक्टर की हत्या मामला ने पूरे देश की सियासत गर्म कर रखा है, जिसके बाद ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्यारों की इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई सारे बड़े खुलासे हुए है, जिसके बाद से पीड़िता को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। ट्रेनी डॉक्टर के शरीर पर गहरे चोट के निशान के साथ-साथ कई ऐसे संकेत मिले है जिसने हत्यारों के इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए है।
चलिए अब आपको बताते है कि आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिससे लोगों में इतना आक्रोश बढ़ रहा है। सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो ऐसे सवाल खड़े हो रहे है कि आरजी कर अस्पताल में युवा महिला डॉक्टर के शरीर पर जिस तरह के चोट के निशान मिले हैं, क्या वह एक ही व्यक्ति के हो सकते हैं? क्या घटना की रात संजय अकेला था या उसके साथ कोई और भी था? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए कोलकाता पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:-ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में दीदी ने जारी किया फरमान, बंगाल पुलिस को दी ये बड़ी चेतावनी
देश में ममता सरकार को लेकर फैल रहे आक्रोश के बीच सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं। बंगाल की सीएम ने उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
जहां एक तरफ पूरे देश में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में लोग न्याय दिलाने में सड़क पर उतर चुके है दूसरी ओर बंगाल पुलिस अभी तक इस मामले कोई बड़ी राहत का कार्य करते हुए नजर नहीं आ रही। हलांकि स्थिति को करीब से जानने और ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग की टीम आज कोलकाता पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें:-हत्या मामले में सवालों से घिरी दीदी की पुलिस, महिला आयोग के कोलकाता पहुंचने से बढ़ेगी सियासी गर्माहट?
कोलकाता पहुंचते ही महिला आयोग की अध्यक्ष खोंगडुप ने अपना बयान जारी किया। जहां उन्होने कहा कि पहले हम पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे, उसके बाद पीड़िता के माता-पिता से मिलेंगे। हम कल तक यहीं हैं। हम उस अस्पताल का भी दौरा करेंगे जहां यह घटना हुई थी।