जेपी नड्डा ने मंकीपॉक्स के लिए किया बैठक
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले अब केंद्र सरकार के लिए सिर का दर्द बन चुकी है। बढ़ते मंकीपॉक्स के मामले को मद्देनजर रखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर देश में फैल रहे इस बीमारी की समीक्षा की।
मंकीपॉक्स लगातार रूप से देश के हर हिस्सें में फैल रहा है जिसको लेकर आज हुई बैठकी की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की।
Reviewed the current situation and preparedness with senior officials of the Ministry following the World Health Organization's declaration of Mpox as a Public Health Emergency of International Concern.
No cases of Mpox have been detected in India so far. The Government of India… pic.twitter.com/HApKLOP6fE
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2024
ये भी पढ़ें:-जेकेएपी नेता जुल्फिकार अली बीजेपी में होंगे शामिल! अमित शाह से मुलाकत के बाद अटकलें हुई तेज
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आगे लिखा कि भारत सरकार इस बीमारी के संभावित प्रसार को रोकने और नियंत्रित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सावधानी के तौर पर कुछ कदम उठाए जाएं।
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय (DPH) ने एयरपोर्ट और पोर्ट अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को कांगो और मध्य अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:-अब क्या करेंगे सीएम सिद्धरमैया? राज्यपाल ने घोटाले मामले में मुकदमा चलाने को दी मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (WHO) पहले जुलाई 2022 में मंकीपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) घोषित किया था और बाद में मई 2023 में इसे रद्द कर दिया था। 2022 से वैश्विक स्तर पर, डब्ल्यूएचओ ने 116 देशों से मंकीपॉक्स के कारण 99,176 मामले और 208 मौतों की सूचना दी है।