टीडीपी सांसद व जगनमोहन रेड्डी (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी 24 जुलाई को दिल्ली में एक धरना प्रदर्शन करने वाले हैं, ताकि वह आंध्र प्रदेश में व्याप्त अराजकता की ओर देश का ध्यान आकर्षित कर सकें। इसको लेकर तेलुगु देशम पार्टी ने कटाक्ष किया है और इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ बता दिया है।
इस बारे में तेलुगु देशम पार्टी ने सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की दिल्ली में 24 जुलाई को उनके प्रस्तावित धरने को लेकर आलोचना की और इसे राज्य के मुद्दों से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से की गई एक ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया। तेदेपा के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य डी प्रसाद राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में रेड्डी के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले कभी राज्य के विकास के लिए राष्ट्रीय राजधानी में धरना नहीं दिया था।
तेदेपा सांसद ने कहा, ‘‘रेड्डी का दिल्ली दौरा हमेशा अपने कानूनी मामलों को लेकर होता रहा है। उन्होंने आंध्र प्रदेश की समस्याओं के बारे में कभी धरना नहीं दिया या मीडिया को संबोधित नहीं किया।”
राव ने आरोप लगाया कि वह (रेड्डी) आंध्र प्रदेश के लोगों को गुमराह करने के लिए एक और ‘‘फर्जी अभियान” तथा ‘‘ध्यान भटकाने वाली राजनीति” में लिप्त हैं। सत्तारूढ़ दल ने रेड्डी पर तेदेपा को नकारात्मक रूप से चित्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। एलुरु से तेदेपा सांसद पुट्टा महेश कुमार ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने हमेशा राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। वह उन मुद्दों के लिए हमें दोषी ठहराने का प्रयास कर रहे हैं, जिनकी वजह हम नहीं हैं।”
पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए सांसद ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘नाटक” किया था, जिसमें ‘‘खुद पर पत्थर फेंकने की घटना” भी शामिल थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘आंध्र प्रदेश के लोगों ने इन हथकंडों को देखा है। उन्होंने उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं बनाया।”
तेदेपा नेता ने हिंसा के आरोपों पर कहा, ‘‘वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि तेदेपा ने कोई खून कर दिया हो। वास्तव में, हमारी पार्टी को वाईएसआरसीपी सरकार के तहत पांच साल तक नुकसान उठाना पड़ा।”
संवाददाता सम्मेलन में कुरनूल से तेदेपा सांसद बी नागराजू पंचलिंगा और विशाखापत्तनम से सांसद एम श्रीभारत भी मौजूद थे। पिछले हफ्ते, वाईएसआरसीपी प्रमुख रेड्डी ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में आने के बाद से आंध्र प्रदेश में व्याप्त अराजकता की ओर देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनकी पार्टी 24 जुलाई को नई दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी।
आपको बता दें कि तेलुगु देशम पार्टी राज्य और केंद्र दोनों में भारतीय जनता पार्टी नीत राजग की महत्वपूर्ण सहयोगी है। ऐसे में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी इस तरह का धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं।
–एजेंसी इनपुट के साथ