स्पेन के राष्ट्रपति (सौ. एक्स)
गुजरात: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा आज यानी 28 अक्टूबर को देर रात पहुंचे। यह लगभग दो दशकों में स्पेन राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। वह आज यानी 28 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और साथ में रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे वडोदरा में टाटा एडवांस सिस्टम एयरबस प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन कर करोड़ों की सौगात देंगे। इसके तहत मेक इन इंडिया के स्वदेशी सामानों के निर्माण को बढ़ा मिल सकेगा। साथ ही, दोनों देश के नेता उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।
“Bienvenido a India”: Spanish President Pedro Sanchez arrives in Vadorara, to meet PM Modi today
Read @ANI Story | https://t.co/mw5f197Ov8#Spain #India #PedroSánchez #PMModi pic.twitter.com/nfRJMVKr9r
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2024
वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज सोमवार को सुबह टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह टाटा के प्लांट तक रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों देश के नेता लक्ष्मी विलास पैलेस में एक साथ लंच करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही द्विपक्षीय बातचीत भी होगी।
#WATCH | Gujarat: Spain President Pedro Sánchez arrived in Vadodara, marking the first visit by a Spanish President to India in nearly two decades. pic.twitter.com/ahcK7FZEFH
— ANI (@ANI) October 27, 2024
बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने साल 2021 सितंबर में करीब 56 विमानों की आपूर्ति के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए के लिए स्पेन के साथ लगभग 21,935 करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। इन में से 16 विमानों को स्पेन से उड़ान के लिए तैयार स्थिति में सीधा भारत लाया जाएगा। वहीं 40 विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा भारत करेगा।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की बुजुर्गों को बड़ी सौगात, 70 वर्ष से अधिक की उम्र के लिए लॉन्च करेंगे आयुष्मान भारत योजना
लक्ष्मी विलास पैलेस के भव्य दरबार हॉल को मिलाकर कुल 170 कमरे हैं। यह महल अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद सुंदर लॉन और संगमरमर के भव्य कलश तथा इतालवी मूर्ति कला से सुसज्जित हरे भरे बाग-बगीचे इस जगह की खूबसूरती को और निखार देते हैं। कहा जाता है कि यह पैलेस लंदन के बकिंघम पैलेस से भी बड़ा है। इसे मुख्य रूप से इंडो सारसेनिक शैली में डिजाइन किया गया था।