अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला कल भारत लौट रहे
Shubhanshu Shukla News: भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा से लौटे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताकर धरती पर लैड किया था। अंतरिक्ष फतह करने के बाद अब शुभांशु शुक्ला पहली बार भारत लौट रहे हैं। शुभांशु शुक्ला ने अपनी भारत यात्रा को लेकर एक सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने यह पोस्ट विमान में बैठे-बैठे इंस्टाग्राम पर शेयर की। शुभांशु ने अपनी पोस्ट में भारत लौटने के अनुभव को बयां किया है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभांशु का लखनऊ में रोड शो भी हो सकता है।
शुभांशु शुक्ला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत लौटने के लिए विमान में बैठते हुए मन में भावनाओं का अंबार उमड़ रहा है। एक तरफ, मैं इसलिए दुखी हूं क्योंकि मैं अपने पीछे कई दोस्त और एक ऐसी टीम छोड़ रहा हूं जो इस मिशन के दौरान परिवार जैसी बन गई थी और इसके साथ ही, अंतरिक्ष मिशन की सफलता के बाद पहली बार अपने देश आने का उत्साह भी अलग लेवल का है। मैं अपने दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए भी बहुत बेताब हूं। शुभांशु ने आगे लिखा कि शायद जिंदगी भी इसी को कहते हैं।
इसके साथ ही शुभांशु ने मिशन के दौरान मिले समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि मिशन के दौरान और उसके बाद लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन और प्यार दिया। अब मैं भारत लौटने और अपने अनुभव साझा करने का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने मिशन के दौरान इस पूरे मिशन की कमांडर रहीं पैगी व्हिटसन का भी शुक्रिया अदा किया। शुभांशु शुक्ला ने लिखा है कि अलविदा कहना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन जिंदगी में आगे बढ़ना ही होता है। शुभांशु ने लिखा कि उनके मिशन की कमांडर व्हिटसन ने कहा था कि अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र चीज जो स्थिर है, वह है बदलाव। मुझे लगता है कि यह बात जिंदगी पर भी लागू होती है।
यह भी पढ़ें: ECI की कल बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘वोट चोरी’ विवाद के बाद पहली बार सामने आएगा आयोग
शुभांशु ने अपनी पोस्ट का अंत शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के गाने से ‘यूं ही चला चल रही’ से किया है। उन्होंने लिखा कि ‘यूं ही चल रहा है, जीवन गाड़ी है समय पहिया।’ आपको बता दें कि शुभ्रांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि शुभ्रांशु शुक्ला जल्द ही भारत लौटेंगे। उन्होंने कहा कि शुभ्रांशु शुक्ला का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताया गया समय भारत के गगनयान के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।