KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर मचा बवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladeshi Player in IPL Controversy: IPL नीलामी के बाद क्रिकेट जगत और बॉलीवुड से राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने KKR और उसके मालिक शाहरुख खान को कड़ी चेतावनी दी है। यह पूरा मामला केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने से जुड़ा है। ठाकुर ने गुस्से में कहा कि जिस देश में हिंदुओं और उनकी बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, वहां के खिलाड़ी को करोड़ों रुपये देना गलत है। उन्होंने साफ कहा कि इसी देश ने तुम्हें हीरो बनाया है तो वो जीरो भी बना सकता है।
देवकीनंदन ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उनकी शाहरुख खान से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और न ही वे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं, लेकिन उनका विरोध सैद्धांतिक है। उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की अस्मिता लूटी जा रही है और ऐसे वक्त में वहां के क्रिकेटर को खिलाना संवेदनहीनता की हद है।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की अभिनेता शाहरुख खान को खुली चेतावनी! पूरी वीडियो में जानें क्या-क्या बातें की।#viralvideo #bangladeshihindu #ShahRukhKhan pic.twitter.com/2a6tY2ba5u — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) January 2, 2026
इस मामले में अब सियासत भी पूरी तरह गरमा गई है। AIMIM नेता असीम वकार ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर तीखा पलटवार किया है। वकार ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ठाकुर में वाकई इतनी हिम्मत है, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शेख हसीना को भारत से बाहर निकालने और बांग्लादेशी दूतावास को बंद करने की मांग करें। उन्होंने पूछा कि सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
वहीं दूसरी ओर, भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कथावाचक का समर्थन करते हुए शाहरुख खान पर निशाना साधा और इसे देश विरोधी गतिविधि करार दिया, जिससे विवाद और गहरा गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केकेआर ने उस खिलाड़ी को वापस नहीं किया तो बहुत बड़ा खेला होगा। उनका मानना है कि यह पैसा परोक्ष रूप से उन ताकतों को मजबूत करेगा जो वहां हिंदुओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसलिए समय रहते सुधर जाना ही बेहतर है।
यह भी पढ़ें: मौतों के मातम में डूबा इंदौर! राज्य की सरकार पर BJP नेता उमा भारती का वार; कहा- जिंदगी की कीमत 2 लाख
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद राशिदी शाहरुख खान के बचाव में उतर आए हैं और उन्होंने सरकार से देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। राशिदी का कहना है कि खेल और सिनेमा की कोई सीमा नहीं होती और शाहरुख-सलमान जैसे कलाकार समाजसेवा में हमेशा आगे रहते हैं। हालांकि, यह विवाद ऐसे समय में बढ़ा है जब बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की लिंचिंग जैसी घटनाओं ने तनाव पैदा किया हुआ है। राशिदी ने हिंसा की निंदा तो की, लेकिन साथ ही सवाल उठाया कि भारत में मुसलमानों पर होने वाले हमलों पर ऐसी चर्चा क्यों नहीं होती।