बच्चों को फूड प्वॉइजनिंग (Photo Credits-ANI Twitter)
नई दिल्ली: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के मद्देनजर राज्य के अलग-अलग जिलों से पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) आए 100 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। दरअसल बुधवार रात को खाना खाने के बाद इन बच्चों की हालत खराब हुई है। एहतियातन बच्चों को पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है और कुछ बच्चों का इलाज गांधी मैदान में ही कैंप बनाकर किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पटना से सामने आए इस मामले के बाद हडकंप मच गया है। डॉक्टरों ने बच्चों में फूड प्वॉइजनिंग 9Food Poisoning) होने की बात कही है। इस केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Bihar | Several students hospitalised after having lunch during Bihar Diwas celebrations in Patna
More than 156 students have been registered here for treatment. Everyone is in a stable condition. Most of them complained of upset stomach & vomiting: Dr Vibha Singh, Civil Surgeon pic.twitter.com/aXAoTdkEUV
— ANI (@ANI) March 24, 2022
वहीँ बीमार होने के बाद बच्चों का कहना है कि उन्होंने बाहर से कोई खाना नहीं खाया था। उनका कहना है कि बिहार दिवस प्रोग्राम में स्टॉल पर खाना आया था, वही उन्होंने खाया। बच्चों के अनुसार खाने में उन्हें चावल, दाल, सब्जी और अचार दिया गया था। साथ ही सुबह में कचौड़ी दी गई थी। बिहार दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम में पूरे राज्य से स्कूली छात्रों को बुलाया गया था।