एयर स्ट्राइक के बाद कई राज्यों में स्कूल बंद (सौ. सोशल मीडिया)
पाकिस्तान पर बीती रात को एयरस्ट्राइक करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये है। इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से सटे राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात स्कूल-कॉलेज को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान पर किए एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पर जम्मू-कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए है। यहां पर जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।”
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान की सीमा पर लगे राज्य पंजाब में भी आज 7 मई को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है। पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में आज, 7 मई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर की ओर से यह जानकारी दी है। इसके अलावा पाकिस्तान की सीमा ने सटे पंजाब के अन्य जिलों में स्कूलों के बंद होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पाकिस्तान से लगे गुजरात में फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद होने को लेकर अभी तक कोई प्रशासनिक आदेश नहीं जारी किया गया है. हरियाणा के भी कई जिलों मेंं स्कूल-काॅलेजों को लेकर अलर्ट जारी किया गया, लेकिन अभी तक बंद नहीं किया गया है।
इसके अलावा अभिभावकों के लिए स्कूल की ओर से अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि,स्कूल की ओर से आने वाले किसी भी मैसेज को अभिभावक नजर अंदाज न करें. साथ ही स्कूल की ओर से जारी किए जाने वाली सूचना पर नजर रखें।