(डिज़ाइन फोटो)
रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक आज यानी 12 से आगामी 14 जुलाई तक झारखंड की राजधानी रांची में होने जा रही है। इसमें आज RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाहक दतात्रेय होसबोले सहित संघ के तमाम बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं सभी सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इस महत्वपुर्ण बैठक में देशभर के प्रांत प्रचारक बैठक में हिस्सा लेंगे। ऐसे में आज देश के 46 प्रांत के प्रचारक और उनके सहयोगी भी बैठक में मौजूद रहेंगें। हर साल दो बार यह बैठक होती है।इस बाबत जानकारी देते हुए RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर नें कहा कि कि आगामी वर्ष की योजना में हेतु हो रही इस बैठक में साल भर शाखा और प्रवासी कार्यों की भी चर्चा होगी। इसके साथ ही शाखा के कार्य और विभागों की भी चर्चा होगी।
Rashtriya Swayamsevak Sangh
Akhil Bharatiya ‘Prant Pracharak Meeting’
Ranchi, Jharkhand – July 12-14, 2024 Annual national level Prant ( provincial) Pracharak meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) is being organised on July 12-14, 2024, this year in Ranchi, Jharkhand.… — RSS (@RSSorg) July 5, 2024
गौरतलब है कि यह बैठक सामान्यत: मार्च में ही होती है। दूसरी अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक होती है।जो सामान्यत: अक्टूबर में होती है। इसी तरह एक तीसरी बैठक जुलाई महीने में होती है वह अखिल भारतीय स्तर पर प्रांत प्रचारक शामील होते हैं। आज रांची की इस बैठक में RSS के 46 प्रांत के प्रमुख शामिल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
अखिल भारतीय ‘प्रांत प्रचारक बैठक’
राँची, झारखंड – 12-14 जुलाई, 2024 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष आगामी 12,13 एवं 14 जुलाई 2024 को झारखंड प्रदेश की राजधानी रॉंची में आयोजित हो रही है। मई-जून… — RSS (@RSSorg) July 5, 2024
राष्ट्र सेविका समिति की भी बैठक
जानकारी दें कि आज से महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्र सेविका समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अन्य प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी। यह बैठक 14 जुलाई को समाप्त होगी। इस बैठक में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में RSS के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने संबंधी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ विषय पर एक प्रस्ताव लाया जाएगा।
पता हो कि राष्ट्र सेविका समिति एक राष्ट्रवादी महिला संगठन है जो RSS के ही समानांतर है। इसे अक्सर RSS की “बहन” के रूप में संदर्भित किया जाता है, लेकिन इस संगठन का दावा है कि यह RSS से स्वतंत्र है। हालांकी यह संगठन RSS से अपनी विचारधारा साझा करता है।