रणवीर इलाहाबादिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया जहां दिए एक विवादित बयान के बाद वो चर्चा में आ गए हैं। इस बयान की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही शो के क्रिएटर समय रैना और रणवीर पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। इस बीच रणवीर की नेट वर्थ की भी चर्चा होने लगी है। तो चलिए बताते हैं कि रणवीर इलाहाबादिया की कुल संपत्ति और यूट्यूब के जरिए उनकी कमाई कितनी है…
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया आमतौर पर अपने पॉडकास्ट के जरिए जाने जाते हैं। रणवीर इलाहाबादिया अपने शो बीयरबाइसेप्स के नाम से जाने जाते हैं। वह एक मशहूर यूट्यूब पर्सनालिटी हैं। यूट्यूब पर उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। इन दिनों रणवीर इलाहाबादिया एक और यूट्यूब शो की वजह से चर्चा में आ गए हैं।
उन्होंने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था, जहां दिए गए एक बयान के बाद वह चर्चा में आ गए हैं। इस चर्चा से उलट आइए आपको बताते हैं रणवीर इलाहाबादिया की नेट वर्थ और यूट्यूब के जरिए वह कितनी कमाई करते हैं।
जानकारी के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया का जन्म 1 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। साल 2022 में रणवीर इलाहाबादिया ने एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में सफलतापूर्वक जगह बनाई।
आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने महज 22 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था। रणवीर ने यूट्यूब की शुरुआत एक अहम मुकाम हासिल करने के मकसद से की थी। उन्होंने अपना खुद का चैनल लॉन्च किया। रणवीर के पास बीयरबाइसेप्स समेत कुल सात चैनल हैं। इन चैनलों पर फिटनेस, सेल्फ इम्प्रूवमेंट और मोटिवेशनल जानकारियां सामने आती हैं। बीयरबाइसेप्स यानी रणवीर के इन सभी चैनलों से एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
देश की अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इन अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए हर महीने 35 लाख रुपये कमाते हैं। उनकी कमाई मूल रूप से यूट्यूब विज्ञापनों, रॉयल्टी और ब्रांड्स से होती है। रणवीर के वीडियो अपलोड होते ही लाखों व्यूज बटोर लेते हैं।
जानकारी के मुताबिक, साल 2024 तक रणवीर इलाहाबादिया की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में से एक हैं। रणवीर की संपत्ति इतनी ज्यादा होने के बावजूद उन्हें कारों का खास शौक नहीं है। उनके पास स्कोडा कोडियाक कार है जिसकी कीमत 34 लाख रुपये है।