राम मंदिर, भगवान राम लला- (फोटो- सोशल मीडिया)
अयोध्याः उत्तर प्रदेश की अवधनगरी में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। दुनिया भर के सनातनियों में काफी उत्साह है, लेकिन तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि पिछले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसके एक साल पूरे 22 जनवरी को होने चाहिए, हालांकि प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाया जा रहा है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि एक साल पूरे होने में अभी 11 दिन बाकी है।
रामभक्त प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए 22 तारीख का इंतजार कर रहे थे। लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक सूचना जारी की। जिसमें बताया गया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। जिससे लोग असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
इस आयोजन को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ महाकुंभ से सजी अयोध्या नगरी का अलग ही रंग है। उस पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ने इसे सोने पर सुहागा बना दिया है। रामलला मंदिर के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2001 को 11 जनवरी को पूरा हो जाएगा। यह भी बताया गया कि 11 जनवरी से शुरू हो रहे समारोह में इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। वह गर्भगृह में जाकर रामलला का अभिषेक करेंगे और उन्हें पीतांबरी पहनाएंगे।
Shri Ram Rag Seva is being organized at the Shri Ram Janmabhoomi temple in Ayodhya to commemorate the first anniversary of the Pran Pratishtha of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar. This devotional event is dedicated to celebrating the spiritual and cultural glory of Lord Shri Ram,… pic.twitter.com/2iqo8ENUAv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 9, 2025
देश की अन्य लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
क्यों है तारीख में बदलाव?
दरअसल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ में बदलाव हिंदू पंचांग के अनुसार त्योहारों की तारीखों के बदलने के कारण हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी, जो 22 जनवरी को पड़ रहा था। अब तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी भी कहा जाता है। जबकी अंग्रेजी महीनों के अनुसार वर्षगांठ 22 जनवरी को पड़ रही है।