कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व BJP सांसद राम चंद्र जांगड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में महिला पर्यटकों को लेकर भाजपा सांसद राम चंद्र जांगड़ा के बयान से राजनीति में लगातार हलचल मची हुई है। इस बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस तरह के बयानों से देश की भावना को कमजोर कर रहे हैं और दुश्मनों को ताकत दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए सवाल उठाया कि महिला आयोग अब तक चुप क्यों है? क्या बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई मुद्दा नहीं?
हरियाणा से राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद ने जमकर बीजेपी नेताओं को लपेटे में लिया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बयान को देश और हरियाणा की बेटियों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि जब यह बयान सामने आया तो उनकी पार्टी ने तुरंत भाजपा से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस चुप्पी से महिला आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
#WATCH Delhi: On BJP MP Ram Chander Jangra’s remark on women tourists in Pahalgam, Congress MP Deepender Singh Hooda says, “… BJP leaders are weakening the spirit of the country and empowering the enemy with such statements… When this statement came to light, we asked the BJP… pic.twitter.com/3fkrjX0VLI
— ANI (@ANI) May 26, 2025
BJP सांसद राम चंद्र जांगड़ा के बयान पर पलटवार
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राम चंद्र जांगड़ा का यह बयान न सिर्फ महिला सम्मान के खिलाफ है बल्कि इससे देश की एकता और भावना को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान देश विरोधी ताकतों को बल देते हैं। हुड्डा ने भाजपा नेतृत्व से सवाल किया कि अभी तक इस बयान पर कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाया गया?
NDA बैठक में दिखी एकजुटता, PM मोदी ने नेताओं को दी चेतावनी- ‘हर बात पर बोलना जरूरी नहीं’
राष्ट्रीय महिला आयोग की चुप्पी पर कांग्रेस हमलावर
हुड्डा ने यह भी पूछा कि जब बात महिलाओं के सम्मान की हो, तो महिला आयोग की चुप्पी क्यों? उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है और राष्ट्रीय महिला आयोग को स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हरियाणा और देश की जनता अपनी बेटियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती और भाजपा को इस पर तुरंत कदम उठाने चाहिए।