
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Government Job) करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबर हैं। रेलवे (Railway Recruitment 2022) में बंपर वैकेंसी निकली है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर आदि सहित अपनी विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत अपरेंटिस के कुल 2972 पदों पर भर्ती करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 है।
ऐसा रहेगा पदों का विवरण
हावड़ा डिवीजन
लिलुआ वर्कशॉप
सियालदह डिवीजन
कांचरापाड़ा वर्कशॉप
मालदा डिवीजन
आसनसोल मंडल
जमालपुर वर्कशॉप
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।इसके साथ ही उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
कैसी रहेगी चयन प्रक्रिया?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। इन पदों के लिए चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना की जरूरत नहीं है। वहीं, Gen/OBC उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई






