तरुण चुघ (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां की व्यस्तता बढ़ गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी साबित करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी लगातार कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़े कर रही है।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है, जिसको लेकर कांग्रेस की सक्रियता को देखते हुए बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि धारा 370 को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट करने करने के लिए कहा।
जम्मू-कश्मीर यात्रा पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता से अनुच्छेद 370 एवं अनुच्छेद 35ए पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिये कहा। भाजपा महासचिव एवं केंद्रशासित प्रदेश के लिए पार्टी के संगठन प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि इस दौरे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा क्षेत्र में लाई गई शांति और विकास’ से राहुल गांधी को परिचित होने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:-झारखंड के मांझी बनेंगे चंपई सोरेन! चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
उन्होंने आरोप लगाया कि तीन परिवारों ने पिछले कई दशकों से अपनी नीतियों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के माहौल को भड़काया है जबकि 2014 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद वहां स्थितियां बदली हैं।
चुघ ने कहा कि कश्मीर की पहचान अब पर्यटन से है, आतंकवाद से नहीं। सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। विपक्षी ‘इंडिया’ के दोनों घटक नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने दोनों अनुच्छेदों को बहाल करने की मांग की है। हालांकि, कांग्रेस का जोर जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली पर रहा है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजतीनिक पार्टियां लगभग 6 साल बाद चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी कल यानी गुरुवार को राज्य में चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:-क्रीमी लेयर के विरोध में देश भर में हुआ प्रदर्शन, जानें कैसा रहा बिहार का हाल
जम्मू कश्मीर में तकरीबन 6 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। जबकि चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।