राहुल गांधी ने बनाई इमरती और लड्डू, फोटो- सोशल मीडिया
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने दीपावली के मौके को एक अनूठे अंदाज में मनाने के लिए पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक मिठाई की दुकान घंटेवाला स्वीट शॉप का दौरा किया।
राहुल गांधी को मिठाई की दुकान में इमरती और बेसन के लड्डू बनाते हुए भी देखा गया। राहुल गांधी ने अपनी इस अनोखी दिवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी पोस्ट किया, जिसमें वह मिठाई दुकान के मालिक से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
अपने वीडियो पोस्ट के साथ लिखे संदेश में, राहुल गांधी ने कहा कि “पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया”। उन्होंने दुकान की तारीफ करते हुए लिखा कि सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है- खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
कांग्रेस नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि “दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है”। उन्होंने आगे अपने फॉलोअर्स से पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे कैसे खास बना रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी हुआ। पुरानी दिल्ली की मशहूर मिठाई दुकान के मालिक ने दीपावली के अवसर पर राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहा कि अब वो सब उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई वाले ने राहुल गांधी को जल्द शादी करने की गुजारिश की। दुकान मालिक की इस व्यक्तिगत गुजारिश पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले धुंआ-धुंआ हुई दिल्ली, NCR में आबोहवा ‘बहुत खराब’, GRAP की स्टेज II लागू
वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, ‘हमने आपके नाना जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी, पापा राजीव गांधी और दीदी प्रियंका गांधी को सर्व किया है’।