जर्मनी में राहुल गांधी (Image- Social Media)
Rahul Gandhi Germany Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में चुनाव की निष्पक्षता पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं और दावा किया कि देश के संस्थागत ढांचे पर बीजेपी का पूरी तरह कब्जा हो गया है, लेकिन विपक्ष को इसका मुकाबला करने के लिए रास्ता ढूंढना होगा। जर्मनी की राजधानी बर्लिन के हार्टी स्कूल में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय को एक तरह से हथियार में बदल दिया गया है।
राहुल गांधी ने बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम ‘पॉलिटिक्स इज़ द आर्ट ऑफ लिसनिंग’ का एक वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। उन्होंने कहा, “हम भारत में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा रहे हैं… हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर चौतरफा हमला हो रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा की मतदाता सूची में ब्राजील के मॉडल का नाम 22 जगह पर था।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “हम जो सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब निर्वाचन आयोग की तरफ से नहीं मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि भारत में चुनावी मशीनरी में कुछ बुनियादी समस्याएं हैं। “संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है, और जब आप हमारी खुफिया एजेंसियों, सीबीआई और ईडी को देखते हैं, तो पाते हैं कि इन्हें पूरी तरह से हथियार में बदल दिया गया है।”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “देखिए, बीजेपी के लोगों के खिलाफ ईडी और सीबीआई के कितने मामले हैं? जवाब यह होगा कि एक भी नहीं।” उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। “अगर आप बड़े उद्योगपति हैं और कांग्रेस का सहयोग करने का इरादा रखते हैं, तो आपको धमकाया जाएगा। ईडी और सीबीआई आ जाएगी।”
बर्लिन में राहुल गांधी ने चुनावी चंदे का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कांग्रेस की तुलना में कहीं अधिक पैसे हैं। “इसलिए विपक्ष के रूप में हमें इस स्थिति का मुकाबला करने के लिए रास्ता ढूंढना होगा… लेकिन आपको समझना होगा कि हम सिर्फ बीजेपी से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारतीय संस्थागत ढांचे पर उसके कब्जे से भी लड़ रहे हैं।”
राहुल ने दिल्ली और भारत के कुछ अन्य बड़े शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्पादन और प्रदूषण में कोई विरोधाभास नहीं है, केवल यह मायने रखता है कि आप किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, और आप उत्पादन के लिए किस तरह की ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। “जो हमारे बड़े शहरों में प्रदूषण है, उसका समाधान उचित सरकारी हस्तक्षेप से किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “जर्मनी में बहुत उत्पादन होता है, लेकिन यहां की हवा स्वच्छ है।”
यह भी पढ़ें- मुसलमानों में फूट डालने की कोशिश…एकजुट रहें, ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल के बाद छीन लेंगे दिल्ली
कांग्रेस नेता ने इजरायल से जुड़े सवाल पर कहा, “हम कई देशों से हथियार खरीदते हैं, हम इजरायल से भी खरीदते हैं, रूस से भी और अमेरिका से भी। मुश्किल हालात में हमें अपनी रक्षा करनी ही पड़ेगी।… हमास ने जो किया था वह पूरी तरह गलत था और उसके बाद जो इजरायल ने किया, वह भी गलत था। महिलाओं और बच्चों पर बमबारी नहीं होनी चाहिए थी।”