कॉन्सेप्ट फोटो
Vice President Election: बिहार चुनाव और SIR जैसे मुद्दों पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए विपक्ष संसद में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है, वहीं अब राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। ये बैठक 7 अगस्त को होगी और 8 अगस्त को इंडिया गठबंधन के नेता संसद से चुनाव आयोग तक मार्च भी करेंगे। इस बैठक के एजेंडे में उपराष्ट्रपति का चुनाव भी शामिल है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जहां एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की तलाश में है, वहीं इंडिया गठबंधन भी एक मजबूत उम्मीदवार खोज रहा है।
विपक्ष इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रहा है जिससे की चुनाव रोचक हो जाए। इस बार का लोकसभा और राज्यसभा का गणित ऐसा है कि अगर कोई दमदार उम्मीदवार उपराष्ट्रपति के लिए खड़ा किया जाए तो मुकाबला पिछली बार की तरह एकतरफा नहीं होगा। अब सबसे बड़ा सवाल है कि यदि विपक्ष बिहार या आंध्र प्रदेश से कोई उम्मीदवार उतारता है तो नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू क्या करेंगे। ये देखना होगा।
पिछली बार 2022 में जगदीप धनखड़ और माग्रेट अल्वा के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें धनखड़ को 528 वोट मिले थे तो वहीं अल्वा को 182, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। SIR के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है और इस एकजुटता को उपराष्ट्रपति के चुनाव में दिखाना चाहता है। एसआईआर के मामले पर कांग्रेस के साथ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और डीएमके भी साथ है क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में उनके राज्यों में भी चुनाव आयोग एसआईआर करवाएगा।
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। यह पहली बार था जब किसी उपराष्ट्रपति ने कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे दिया और किसी उच्च पद का दावा भी नहीं किया। इस्तीफे के समय धनखड़ का कार्यकाल दो साल से ज़्यादा बचा था।
यह भी पढ़ें- शशि थरूर के बयान से सियासी भूचाल, क्यों कहा NDA के पक्ष में हैं नतीजे?
चुनाव के लिए गठित निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान के पात्र हैं। इस बार 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत राज्यसभा सदस्य और 543 लोकसभा सदस्य मतदान करेंगे। राज्यसभा में पाँच और लोकसभा में एक सीट रिक्त होने के कारण, इस चुनाव में 782 सदस्य मतदान करेंगे।