रेणुका चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Renuka Choudhary: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। क्योंकि शीतकालीन सत्र के पहले दिन वह एक कुत्ते के साथ सदन में पहुंची थीं। जब उनसे पूछा गया तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर मोशन लाया गया तो वह इसका करारा जवाब देंगी। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया था कि चौधरी ने पार्लियामेंट में मौजूद लोगों का अपमान किया है।
मंगलवार को संसद के बाहर मीडिया ने जब रेणुका चौधरी से सवाल पूछा कि आपके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जा रहा है इस पर आप क्या कहेंगी? जवाब में रेणुका चौधरी ने कहा, “भौं-भौं, और मैं क्या कह सकती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि जब आएगा तो देखेंगे। क्या प्रॉब्लम है? जब आएगा तो मैं करारा जवाब दूंगी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PTI : आज संसद में प्रिविलेज मोशन लाने की तैयारी कर रही है BJP, आप क्या कहेंगी ? कांग्रेस MP रेणुका चौधरी : भौ भौ pic.twitter.com/3tbypTekQE — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 3, 2025
उन्होंने कहा कि अगर वे मेरे खिलाफ प्रिविलेज के उल्लंघन का मोशन लाना चाहते हैं, तो लाने दें। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पार्लियामेंट में बैलगाड़ी लाए थे। हिंदू धर्म में कुत्तों का महत्व है। ऐसा कोई नियम नहीं है जिसे मैंने तोड़ा हो। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
रेणुका चौधरी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रेणुका को सीरियल ऑफेंडर करार देते हुए संसद, संविधान, सेना और सनातन का अपमान करने वाला बताया है।
Renuka Chaudhary is a serial offender
She insulted Parliament and MPs and staff comparing them to dogs that bite Then she insults Sena yesterday Today she responds with “bow wow” bark when journalists ask her a question on Privilege Motion ! Maybe this language is spoken… pic.twitter.com/uJh48cCohk — Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 3, 2025
सोमवार को पार्लियामेंट के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चौधरी कुत्ते को पार्लियामेंट में ले आईं। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा था, “यह शांत है और काटता नहीं है। काटने वाले तो पार्लियामेंट के अंदर बैठे और सरकार चलाने वाले लोग हैं।” उन्होंने कहा कि वह आवारा जानवर को उठाकर जानवरों के डॉक्टर के पास ले जा रही थीं।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न सिर्फ पार्लियामेंट की मर्यादा और गरिमा का उल्लंघन किया, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे स्टाफ का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें: संसद में आज वंदे मातरम पर होगी चर्चा, PM मोदी करेंगे शुरुआत, हंगामा नहीं करने पर माना विपक्ष
पात्रा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी और रेणुका चौधरी के बयानों ने पार्लियामेंट की मर्यादा और गरिमा का उल्लंघन किया है, दोनों ‘आर’ को यह याद रखने की ज़रूरत है कि एक ‘R’ सांसदों की रिस्पॉन्सिबिलिटी भी दिखाता है।” पात्रा ने आरोप लगाया कि अपनी निराशा में, कांग्रेस “इतनी नीचे गिर गई” है कि उसके नेताओं ने पार्लियामेंट में अपनी ही पार्टी के सांसदों और ‘दोस्तों’ को भी नहीं बख्शा।