प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Prime Minister Narendra Modi: असम में दरांग जिले के मंगलदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पीएम ने जोर देकर कहा कि, भाजपा घुसपैठियों को जमीन हड़पने नहीं देगी और न ही जनसांख्यिकी बदलने की उनकी साजिश को कामयाब होने देगी।
पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने वाले हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन करने के बजाय घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को बचाने में लगी रही।” पीएम ने कहा कि, मां कामाख्या के आशीर्वाद से ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल हुआ है और इस पावन भूमि पर आकर उन्हें गौरव महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार रात उन्हें एक वीडियो दिखाया था, जिसमें कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि ‘भाजपा गायकों और नर्तकों का सम्मान कर रही है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी 2019 में भाजपा द्वारा भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने के बाद की गयी थी। प्रधानमंत्री ने दावा किया, “1962 में चीन के आक्रमण के दौरान जवाहरलाल नेहरू द्वारा असम के लोगों को दिए गए घाव अब तक भरे नहीं हैं और भूपेन हजारिका का यह अपमान घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को कांग्रेस से भी पूछना चाहिए कि, उसके नेताओं ने ‘भूपेन हजारिका जैसे दिग्गज का अपमान’ क्यों किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार भारत रत्न भूपेन हजारिका जैसे असम के महान सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘डबल इंजन’ शब्द का प्रयोग केंद्र के साथ-साथ उन राज्यों के लिए किया जाता है, जहां-जहां भाजपा की सरकार है। पीएम ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ‘‘अतिक्रमण की गई भूमि से घुसपैठियों को बाहर निकालने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशंसा की कि किसान अब इन भूखंडों पर खेती कर सकेंगे।”
ये भी पढ़ें : रामभद्राचार्य के बयान पर बवाल, भड़कीं नेहा सिंह राठौर, ‘सबसे ज्यादा खतरा भाजपाई विद्वानों से…’
पीएम ने दावा किया कि जिन भूमियों पर कभी अवैध कब्जा था, वहां अब किसानों और स्थानीय लोगों के हाथों से कृषि क्रांति आ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा घुसपैठियों को जमीन हड़पने, महिलाओं और लड़कियों का अपमान करने और जनसांख्यिकी बदलने की साज़िश नहीं करने देगी, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।” पीएम ने आगे कहा, “असम को घुसपैठियों से बचाने के लिए मुकाबला हो जाय, जिन्हें समाज के कुछ वर्गों ने संरक्षण दिया हुआ है। मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा इसकी (घुसपैठ की) अनुमति नहीं देगी।”