कनाडा के एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाता हुआ भारत द्वारा घोषित आतंकी खलिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू (पुरानी फोटो)
नई दिल्ली: कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) समापन 9 और10 सितंबर को आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। कल शाम यानी रविवार को उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्हें नई दिल्ली में ही रुकना पड़ा। यहां ट्रूडो की भारत की मेहमाननवाजी कर रहा है, वहीं उनके देश कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
ऐसा ही एक मामला रविवार को कनाडा (Canada) में सामने आया। जब दिल्ली में ट्रूडो भारते के मेहमाननवाजी का लुफ्त उठा रहे थे तो उधर उनके देश कनाडा में भारत विरोधी नारे लगाए गए।
क्या है मामला?
कल यानी रविवार को कनाडा के सरे (Surrey) में खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल हुआ। इस दौरान वह सुरक्षा गार्डों के घेरे में नजर आया। यही नहीं उसने ‘भारत के टुकड़े होंगे’ जैसे नारे भी लगाए। बताया जा रहा है कि 10 सितंबर को खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम सरे, वैंकूवर में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा में आयोजित किया गया। इसमें 5000-7000 लोग पहुंचे। इस कार्यक्रम में 50,000-75,000 लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया गया था।
While Canadian PM Justin Trudeau is in India his land is being used by Khalistanis and anti India forces shouting anti Modi slogans.
This man Gurptwant Singh Pannu should be in an indian jail. #Canada pic.twitter.com/LrS5al8Yac— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) September 11, 2023
लंबे वक्त से अंडरग्राउंड चल रहा गुरपतवंत सिंह पन्नू
बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से अंडरग्राउंड चल रहा गुरपतवंत सिंह पन्नू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान पन्नू ने भड़काऊ भाषण भी दिया। उसने भारत के टुकड़े टुकड़े होंगे के नारे लगाए और लगवाए। इतना ही नहीं पन्नू ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी धमकी दी। पन्नू के साथ सुरक्षा गार्डों की पूरी टीम थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कनाडा भारत द्वारा घोषित आतंकी को सुरक्षा दे रहा है। उसे पोषित कर रहा है?
पीएम मोदी ने कहा, कनाडा में भारत विरोधी ताकतों पर नकेल कसनी चाहिए। हालांकि, खालिस्तान के मुद्दे और विदेशी हस्तक्षेप पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, दोनों मुद्दे उठे। पीएम मोदी के साथ पिछले कुछ सालों में हमने दोनों मुद्दों पर कई बातचीत की है।