नितिन नबीन, PM मोदी (Image- Social Media)
Nitin Nabin News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटते ही भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सक्रिय मोड में आ गए हैं। नितिन नबीन ने पीएम मोदी से लंबी मुलाकात की, जो कुछ समय तक चली। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने नितिन नबीन को पहला महत्वपूर्ण ‘टास्क’ सौंपा है। यह टास्क है ‘वीबी जी राम जी’ यानी फॉर्म विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission Gramin) को लेकर, जिस पर सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की ‘जंग’ छिड़ी हुई है।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व ने नितिन नबीन को यह जिम्मेदारी दी है कि वे इस बिल पर विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस द्वारा बनाए जा रहे नैरेटिव का जवाब तैयार करें। देखा जाए तो नितिन नबीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली अग्निपरीक्षा इसी बिल की कसौटी पर होगी। हालांकि, नितिन नबीन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
बीजेपी परिवार की जानकारी के मुताबिक, पार्टी जल्द ही इस बिल के समर्थन में पूरे देश में व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान का उद्देश्य बिल के सकारात्मक पहलुओं को जनता तक पहुंचाना है। योजना के अनुसार, प्रदेश की राजधानियों से लेकर ग्राम सभाओं तक जनसभाएं और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी, ताकि लोगों को बिल की बारीकियों से अवगत कराया जा सके। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में यह नितिन नबीन के लिए किसी ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं होगा।
दूसरी ओर, कांग्रेस, टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों ने बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चेतावनी दी है कि यदि बिल वापस नहीं लिया गया तो जनता सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने बिल की तुलना तीन कृषि कानूनों से करते हुए कहा कि सरकार को इसे भी वापस लेना होगा।
आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने 27 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और रैलियों का खाका तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मनरेगा की विदाई और ‘G-RAM G’ की एंट्री, बीजेपी के लिए नुकसान और कांग्रेस को फायदा; जानें कैसे?
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद नितिन नबीन ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक स्वरूप सिक्की कला से निर्मित पेंटिंग तथा भागलपुरी सिल्क पर मधुबनी आर्ट से सुसज्जित शाल भेंट की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने अनुभव साझा करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और सीखने का विषय रहा। उनका मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। इसके लिए मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूं।”