UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हंगामेदार रहा। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ‘जहरीले कफ सिरप’ कांड और बच्चों की मौतों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक ब्रजेश यादव साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे और गले में ‘जादुई कफ सिरप’ का पोस्टर लटकाकर सरकार को घेरा। विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जहरीली दवा बेचने वाले माफियाओं को संरक्षण दे रही है, जिन्होंने अरबों रुपये कमाए हैं। सपा विधायकों ने दावा किया कि इस काले कारोबार में सत्ता पक्ष के बड़े लोग और मंत्री शामिल हैं। उन्होंने तीखा सवाल दागा, “गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार इन दोषियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाएगी?” सपा ने स्पष्ट किया कि वे किसान, नौजवान और शिक्षा के मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरेंगे।
UP Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हंगामेदार रहा। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ‘जहरीले कफ सिरप’ कांड और बच्चों की मौतों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा विधायक ब्रजेश यादव साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे और गले में ‘जादुई कफ सिरप’ का पोस्टर लटकाकर सरकार को घेरा। विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जहरीली दवा बेचने वाले माफियाओं को संरक्षण दे रही है, जिन्होंने अरबों रुपये कमाए हैं। सपा विधायकों ने दावा किया कि इस काले कारोबार में सत्ता पक्ष के बड़े लोग और मंत्री शामिल हैं। उन्होंने तीखा सवाल दागा, “गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार इन दोषियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाएगी?” सपा ने स्पष्ट किया कि वे किसान, नौजवान और शिक्षा के मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरेंगे।