नरेंद्र मोदी (फोटो सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लेकर पड़ोसी मुल्क की हालत पस्त कर दी है। एक के बाद बाद पीएम मोदी सरकार ने पाक को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। इस दिशा में सबसे पहले सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रद्द कर दी है। इसे लेकर अब तक पीएम मोदी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। पहली बार अब सिंधु जल समझौते पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक तौर पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि देश को आगे बढ़ाना है तो पहले राष्ट्रहित के बारे में सोचना होगा। दुनिया क्या कहती है ये बाद की बात है।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय भारी तनाव देखने को मिल रहा है। युद्ध की आशंका से जहां पाकिस्तान की हालत खराब हो रही है तो वहीं भारत सरकार की ओर से पहली बार मॉक ड्रिल कराई जा रही है। देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का ऐलान किया है जिससे पाकिस्तानी सेना और घबरा गई है। वहीं अब पीएम मोदी ने पहली बार बयान में सिंधु जल संधि रद्द करने को लेकर कहा है कि पहले देश का पानी बाहर जाता था अब सिर्फ राष्ट्रहित में काम में आएगा।
पीएम मोदी ने कहा है कि सिंधु नदी का जल पहले भारत से बाहर जाता था, अब वह देश हित के लिए रोका जाएगा और देश के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पानी पहले भारत की सीमा से बाहर यानी पाकिस्तान, बांग्लादेश जा रहा था अब वह भारत सरकार उस पानी को देश हित में रोकने और प्रयोग में लाने की योजना बना रही है।
पीएम मोदी ने कहा हम राष्ट्रहित को पहले रखते हैं। देश के हित में जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाया जाएगा। पहले की सरकारें सोचती थीं कि दुनिया क्या सोचेगी। वे सोचते थे कि उन्हें वोट मिलेगा या नहीं, उनकी सीट सुरक्षित रहेगी या नहीं। इस वजह से कई बड़े कार्य लटक गए। कोई भी देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता। कोई देश तभी आगे बढ़ता है जब हम राष्ट्र को पहले रखते हैं।