पीएम किसान सम्मान निधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: PM-KISAN की ऑफिशियल वेबसाइट के तहत दी गई जानकारी के अनुसार देश के किसानों के लिए आज का दिन बहुत खास होने वाला है क्योंकि, आज शनिवार 5 अक्टूबर को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की18वीं किश्त होने जा रही है। इस योजना के तहत लाभ पानेवाले किसानों के लिए आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस किश्त जारी करेंगे, इससे देशभर के किसानों के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ते तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तिय सहायता दी जाती है, जोकि 2000 रुपये की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है ताकि किसानों को खेती में आर्थिक मदद दी जा सकें। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में हर चार महीनें में यह राशि भेजी जाती है। इसका उद्देश्य उनके खेती से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
ध्यान रहें कि इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों का E-KYC होना आवश्यक है। इसलिए अगर किसी किसान ने E-KYC नहीं कराया हो तो वे उसे जल्द-जल्द करा लें। किसान E-KYC ओटीपी के माध्यम से अपने मोबाइल से या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर बायोमेट्रिक कराकर E-KYC करा सकते है। ये E-KYC कराना किसानों के लिए बेहद जरूरी है अन्यथा वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
योजना के तहत किश्त मिलने के बाद अगर आप ये चेक करना चाहते है कि योजना के पैसे आप तक पहुंचे यहा नहीं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आप Know Your Status पर जाकर रजिस्टर करके अपना अकाउंट चेक कर सकते है, कि आपकी किश्त अकाउंट में आयी है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 30 माओवादी हुए ढेर
अगर किसान ये जांचना चाहते है कि लाभार्थियों की सूची में उनका नाम है या नहीं तो इसके लिए किसानों को pmkisan.gov.in की बैनिफिशयरी लिस्ट में जाना होगा। जहां किसान अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भर कर अपने नाम की जांच कर सकते है। इस दौरान किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो तो किसान हेल्पलाइन नं पर फोन करके संपर्क कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें- मुंबईकर्स का 10 साल का इंतजार खत्म, आज अंडर ग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी