प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौजन्य- सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यानी महाराष्ट्र दौरे पर होंगे। पीएम मोदी जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करेंगे। ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को एक बयान में दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का एक ‘रिवॉल्विंग फंड’ जारी करेंगे जो 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभान्वित करेगा।
बयान में बताया गया कि वह 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण का भी वितरण करेंगे जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें:-आज PM मोदी 113वीं बार करेंगे अपनी ‘मन की बात’, ऐसे देखें-सुने यह ख़ास कार्यक्रम
पीएमओ ने कहा कि लखपति दीदी योजना शुरू होने के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।
लखपती दीदी संमेलनात सहभागी होण्यासाठी, उद्या, 25 ऑगस्ट रोजी, महाराष्ट्रात जळगाव येथे जाण्यास मी उत्सुक आहे. या कार्यक्रमात 11 लाख लखपती दीदींना प्रमाणपत्रे प्रदान करण्यात येतील. ही योजना महिला सक्षमीकरणाला चालना देण्यात ही योजना महत्त्वाची भूमिका बजावत आहे. बचत गटांसोबत काम…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2024
सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे PM मोदी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट के जरिए कहा, मैं कल 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूँ। इस कार्यक्रम के दौरान 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र सौंपे जाएंगे। यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है। स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वाली लाखों महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 2500 करोड़ रुपये का फंड भी लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:–कोलकाता RG कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके करीबीयों के घर पर CBI की रेड
महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के दौरे पर
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट x पोस्ट में कहा कि वे 25 अगस्त की शाम को मैं राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेने के लिए जोधपुर में रहूंगा। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय को बधाई देता हूं।