पीएम मोदी थाईलैंड के लिए रवाना (सोर्स - सोशल मीडिया)
बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए आज थाईलैंड के लिए रवाना सुबह रवाना हो गये हैं। पीएम इस दौरान थाईलैंड की पीएम पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ बात चीत करेंगे, और बिम्सटेक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की बैठकों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्तथि दर्ज करेगें। वहीं पीएम कल छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी की वे थाईलैंड व श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेगें। उन्होंने बताया कि दौरान वे बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थित दर्ज करवायेंगे।
पीएम ने बताया की पहले वे बैकॉक की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ मुलाकात करके भारत-थाईलैंड की मैत्री पर सभी एंगल के साथ चर्चा-विचार करेगें। वहीं कल आयोजित छठे बिम्सटेक समिट में शामिल होगें। बिम्सटेक सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमा और भूटान के नेता आयेंगे।
Over the next three days, I will be visiting Thailand and Sri Lanka to take part in various programmes aimed at boosting India’s cooperation with these nations and the BIMSTEC countries.
In Bangkok later today, I will be meeting Prime Minister Paetongtarn Shinawatra and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
शिखर सम्मेलन में मोदी की मुलाकात नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमा के सैन्य प्रमुख जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग सहित अन्य नेताओं से मिलेगें। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोर्नडेज बालनकुरा ने म्यांमार के नेता का जिक्र करते हुए बताया, वह शिखर सम्मेलन के दिन सभी बैठकों में हिस्सेदारी करेगें। म्यांमार में पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप से देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और अन्य हिस्सों में भीषण तबाही के मंजर देखने को मिले थे।
2018 में नेपाल के काठमांडू में चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद बिम्सटेक नेताओं की प्रत्यक्ष रूप से पहली मीटिंग हो रही है। इससे पूर्व का शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में कोलंबो में वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रारूप से हुआ था। पीएम मोदी शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न (जिन्हें रामा दसवें के नाम से भी जाना जाता है) व रानी सुथिदा से मिलेंगे। मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो जायेगें जो थाईलैंड के मुख्य छह मंदिरों में से एक है। इस स्थान पर लेटे हुए बुद्ध की बहुत बड़ी विशाल मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा के अलावा, यहां पर मंदिर अपने चारों ओर मौजूद बुद्ध की असंख्य प्रतिमाओं के लिए भी जाना जाता है। यह थाईलैंड में सार्वजनिक शिक्षा के लिए पहला केंद्र हुआ, जहां विज्ञान, धर्म और साहित्य के पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए गये।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम शुक्रवार सुबह में ही बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में की सभी बैठकों में भी शामिल होगे, जहां पर बैंकॉक विजन 2030 को स्वीकार किए जाने की भी संभावना है। थाई सरकार में विदेश मामलों की स्थाई सचिव एक्सिरी पिंटारुची ने बताया कि लचीला और खुला बिम्सटेक विषय, क्षेत्रीय समूह की थाईलैंड की अध्यक्षता के लिए प्रमुख आकर्षण है। विजन का मोटिव बिम्सटेक सहयोग के लिए एक सीधी और लक्ष्य निर्धारित दिशा बनाना है। ताकि निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं की पहचान कर, बिम्सटेक को शांति, स्थिरता और आर्थिक स्थिति के क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देना व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करते हुए हर एंगल से बढ़ावा देना है।