ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- संसद टीवी)
Parliament Session PM Modi: पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को जघन्य बताते हुए कहा कि यह देश में दंगे फैलाने की आतंकी साजिश थी। निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया। देशवासियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। मैं 22 अप्रैल को विदेश में था। जब लौटा तो मैंने एक बैठक बुलाई और आतंक के आकाओं को करारा जवाब देने को कहा। मैंने आतंकवादियों और उनके आकाओं को कल्पना से परे सजा देने, आतंकवादियों का सफाया करने का संकल्प व्यक्त किया। हमें सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था। हमने सेना को खुली छूट दी। आतंकियों के आकाओं को भी अंदाजा हो गया था कि भारत कार्रवाई करेगा। उधर से परमाणु हमले की धमकियों के बयान भी आने लगे थे।
हमें गर्व है कि 6 और 7 मई की रात को हमने आतंकियों को वो जवाब दिया जो हमने तय किया था। हमने हमला किया और पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। हमने ऐसा करारा जवाब दिया कि आतंक के आका अभी भी जाग रहे हैं। हमने 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में ले लिया। हमने ऐसी जगह घुसकर भी हमला किया, जहां हम पहले कभी नहीं गए थे। आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को झूठा साबित कर दिया। भारत ने साबित कर दिया कि अब ये सब नहीं चलेगा और न ही भारत इन धमकियों के आगे झुकेगा। हमने पाकिस्तान को इतना ज़ख्म दिया है कि आज भी उसके कई हवाई अड्डे ICU में हैं।
पीएम ने कहा हमारे एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को तिनके की तरह बिखेर दिया था, 9 मई को पाक ने 1000 मिसाइलों से भारत पर बड़ा हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने 1000 मिसाइल ड्रोन को आसमान में ही चूर-चूर कर दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले को जघन्य साजिश बताया और बताया कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला सिर्फ 22 मिनट में ले लिया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को झूठा साबित करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत की सैन्य और तकनीकी शक्ति का परिचय कराया है। उन्होंने कांग्रेस पर सेना का मनोबल गिराने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने बताया कि 6-7 मई की रात भारत ने तय योजना के अनुसार पाकिस्तानी आतंकियों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कई एयरबेस आज ICU में हैं और भारत की जवाबी कार्रवाई से उनके होश उड़े हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब कोई भी परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और भारत अपनी शर्तों पर आतंकवाद को जवाब देगा। सेना को पूरी छूट देकर एक सटीक और शक्तिशाली जवाब दिया गया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हमले के बाद सेना को खुली छूट दी गई थी। सेना ने तय समय पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सटीक कार्रवाई करते हुए आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर दिया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि पहली बार भारत ने तकनीकी युद्ध के युग में अपनी आत्मनिर्भर शक्ति को पूरी दुनिया को दिखा दिया।
यह भी पढे़ं: संसद में अखिलेश का सवाल, रिजिजू बोले- 1962 के बाद चीन एक इंच भी नहीं ले…
पीएम मोदी ने कहा कि जब सेना ने स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने पहले सबूत मांगे, फिर आंकड़ों का खेल खेला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता सेना के विरोध में खड़े रहते हैं और पाकिस्तान के झूठे प्रचार को हवा देते हैं। मोदी ने कांग्रेस को सेना का विरोधी बताते हुए कहा कि आज भी ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहने वाले लोग सेना के बलिदान पर तेजाब छिड़कने का काम कर रहे हैं।