केवड़िया में PM मोदी ने 'लौह पुरुष' को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। आज वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया और उस पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवड़िया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बता दें कि पटेल का जन्मदिन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है।
पीएम मोदी सुबह राज्य के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और उन्होंने भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाए। उसके तुरंत बाद वो पास के एक कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
ये भी पढें: अयोध्या में दीपोत्सव का बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पिछले सात सालों में कितने दीये जले
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के तहत एक सैन्य परेड का भी आयोजन किया गया। मार्च में देश भर से 16 मार्चिंग टुकड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ ही सशस्त्र बलों ने बहादुरी के कई प्रदर्शन किये। बता दें कि भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। और परेड के दौरान एनएसजी कमांडो की एक टुकड़ी ने मार्च किया। काला सागर बेड़े और मध्य रूसी संघ की टीमों ने भी साहस दिखाया।
बता दें कि पीएम ने ‘एक्स’ पर कहा- भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। देश की आजादी के बाद सरदार पटेल ने सभी राज्यों के एकीकरण और देश की एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा भी गुजरात के केडिया में बनाई गई है। जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है। ये प्रतिमा देश की एकता का प्रतीक है।
ये भी पढें: Weather Update: इन राज्यों में आज बारिश के आसार, देखें मौसम का ताजा अपडेट