सहरसा में पीएम मोदी (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन बिहार के तहत सहरसा में एक चुनावी रैली में बिहार के पहली बार वोट देने वालों को संबोधित किया। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपना पहला वोट बर्बाद न करें। उस गठबंधन को वोट दें जिसकी सरकार बनने की संभावना हो। इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। आपका वोट एनडीए को मज़बूत करने में इस्तेमाल होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके कई युवा बेटे-बेटियां पहली बार वोट दे रहे हैं। जब उन्होंने पहली बार वोट डाला, तो उनकी प्रबल इच्छा थी कि उनका वोट बेकार न जाए। वे हवा का रुख़ देखते और फिर वोट देते, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके वोट से सरकार बने। वे इसमें सफल रहे। वे आपसे भी पहली बार वोट देने का आग्रह करते हैं।
राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है। इसलिए मैं पहली बार वोट देने वाले सभी युवा बेटे-बेटियों से आग्रह करता हूं कि वे हमें शक्ति दें। आपका वोट एक विकसित बिहार के लिए होना चाहिए। बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है। इसलिए उन्होंने एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने का आग्रह किया।
पीएम मोदी का ये दांव बिहार में एनडीए के को फायदा तो महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकता है। युव वोटरों पर अगर पीएम की मुहिम का असर हुआ तो कहानी कुछ और हो जाएगी। क्योंकि बिहार में इस बार 14 लाख युवा पहली बार वोट करेंगे। हर सीट पर औसतन 5 हजार 7 सौ फर्स्ट टाइम वोटर है जो डिफरेंस क्रिएट कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का युवा बिहार का काम करे और राज्य का नाम करे, यह हमारा स्वप्न है। पिछले सालों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। इस रफ्तार को और तेज करना है। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया हर साल बाढ़ से परेशान होते थे, पर कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। एनडीए सरकार ने कोसी की बाढ़ से बचाने के लिए कई काम किए। बाढ़ से मुक्ति के लिए 11 हजार करोड़ की परियोजना बन चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बाढ़ के दूरगामी समाधान पर काम कर रही है। कोसी और मेची को जोड़ा जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। साथ ही मछली पालकों और मखाना किसानों को भी बहुत फायदा होगा। मेरा सपना है कि दुनिया के कोने-कोने में मखाना को वहां के खानपान में पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार हो चुके हैं लाचार…बिहार में बीजेपी ढो रही भार? भाजपा नेता ने ही बता दी असलियत
पीएम मोदी ने कहा कि मछली उत्पादन प्रोत्साहन के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर बजट दिया। मत्स्य संपदा स्कीम बनाई है जिसे अपना कर बिहार खरीददार से दुकानदार बन गया है। अब दूसरे राज्यों को यहां से मछली भेजी जाती है। मछली पालक साथियों को 9 हजार सलाना की मदद दी जाएगी।