मनोज झा, फोटो: सोशल मीडिया
Manoj Jha on Donald Trump: मनोज कुमार झा ने डोनाल्ड ट्रंप को “सदी का सबसे बड़ा झूठा” करार दे दिया और उनके खिलाफ संसद में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग भी की। ट्रंप की कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी से तुलना भी की।
राज्यसभा में बहस के दौरान मनोज झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर ट्रंप ने जो झूठा दावा किया, उससे भारत की संप्रभुता और निर्णय क्षमता पर सवाल खड़े करने की कोशिश हुई है। उन्होंने कहा, “यह जो अमेरिका के ट्रंप हैं, उनमें मुझे कॉमिक्स के चाचा चौधरी के सभी नेगेटिव गुण नजर आते हैं। उनको चौधराहट सवार हो गई है।”
राजद सांसद ने मांग की है कि सदन को एकमत होकर ट्रंप के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए। “जो झूठ वो दुनिया में फैला रहे हैं, उससे भारत की छवि को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में यह सदन उन्हें सदी का सबसे बड़ा झूठा घोषित करे और कड़े शब्दों में निंदा करे।”
अपनी बात रखते हुए मनोज झा ने पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “यह दर्द केवल परिवारों का नहीं है, यह पूरे राष्ट्र की पीड़ा है। भारत की यही विशेषता है कि किसी त्रासदी में हम सब एकजुट हो जाते हैं, जैसा कोविड के समय हुआ था।”
VIDEO | Parliament Monsoon Session: Speaking in Rajya Sabha during debate on Operation Sindoor, RJD MP Manoj Jha (@manojkjhadu) says, “National unity in times of grief should not be used as a shield to protect government from valid criticism.”#ParliamentSession… pic.twitter.com/CGIb12g6DU — Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2025
सदन में हुई चर्चा के दौरान झा ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे देश का पक्ष रखने आए हैं। मनोज झा ने कहा, “प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, न कि समूचे राष्ट्र का। संसद में सत्ता और विपक्ष दोनों का मत ही वास्तव में देश की आवाज होती है।”
यह भी पढ़ें: ‘कान खोलकर सुन लें..’, राज्यसभा में विपक्ष पर बरस पड़े एस जयशंकर, जानिए क्या कहा
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष एकजुट होकर सरकार से सवाल कर रहा है। सरकार ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष भी रखा है। राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस मसले पर सवाल खड़े किए। सीजफायर मामले पर भी ट्रंप बयानों को लेकर भी सवाल दागे गए जिसपर आज एस जयशंकर ने कड़ा रुख अपनाते हुए जवाब दिया।