अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump on Gaza Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सब्र गाजा शांति समझौते को लेकर जवाब देने लगा है। उन्होंने शुक्रवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास को धमकी दी। ट्रंप ने हमास से कहा कि वो रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमास को बहुत बुरे अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, यह हमास के लिए आखिरी मौका है कि वह सभी इजरायली बंधकों को छोड़ दे, जिनमें मृत लोगों के शव भी शामिल हैं, और युद्धविराम को स्वीकार करे। उन्होंने कहा, “हम किसी भी हाल में मध्य पूर्व में शांति लाएंगे। अब और खून-खराबा नहीं चलेगा।”
ट्रंप ने 22 सितंबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अहम बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने गाजा युद्ध को रुकवाने के लिए एक 20 बिंदुओं वाला योजना पेश किया था। जिसमें गाजा में जारी युद्ध को तुरंत खत्म करने और भविष्य में गाजा के शासन की व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए गए हैं। व्हाइट हाउस ने इसे एक रोडमैप बताया है जो इस लंबे संघर्ष को खत्म करने और गाजा के भविष्य को तय करने में मदद करेगा।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अगर यह आखिरी मौका भी बर्बाद हुआ, तो हमास को ऐसे खतरनाक हालात का सामना करना पड़ेगा जो पहले कभी नहीं देखे गए। उन्होंने लिखा, सभी देश इस योजना पर सहमत हैं, अब बस हमास को फैसला करना है।
यह भी पढ़ें: गाजा प्लान पर पाकिस्तान ने मारी पलटी, ट्रंप को दिया धोखा, कहा- मुस्लिम देशों का प्रस्ताव नहीं
ट्रंप ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले को एक नरसंहार करार दिया। उन्होंने कहा कि हमास एक क्रूर और हिंसक संगठन है जो कई सालों से मध्य पूर्व की शांति के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि उस हमले में महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और जवान लोगों की निर्मम हत्या की गई थी, जो अपने जीवन के खास पलों को मनाने जा रहे थे। ट्रंप ने कहा कि इस हमले के जवाब में अब तक 25,000 से ज्यादा हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं।