भाजपा 11 दिनों तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में एक नया जनसंपर्क अभियान शुरू होने वाला है। इसके तहत भाजपा 11 दिनों तक राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो सेना की कार्रवाई को जनता तक पहुंचाने के साथ विपक्ष के आरोपों का जवाब भी होगी। हाल ही में संघर्षविराम के फैसले से उपजी असमंजस की स्थिति को साफ करने के लिए भी यह अभियान अहम माना जा रहा है। पार्टी का मकसद लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि भारत की नीति अब आतंक के खिलाफ सीधे और निर्णायक जवाब की है।
भाजपा के द्वारा जनता के बीच संवाद और सटीक संदेश देने की रणनीति पर काम शुरू हो गया है। सेना की कार्रवाई और उसके पीछे की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सेमिनार, संवाद कार्यक्रम और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी करेगी। इसके जरिए यह बताया जाएगा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य जवाब नहीं, बल्कि भारत की बदलती रणनीतिक सोच का प्रतीक है जिसमें आतंकवाद के हर चेहरे को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी है।
सेना के पराक्रम को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनसामान्य तक पहुंचाना है। यह अभियान 13 से 23 तारीख तक चलेगा, जिसमें पार्टी जनता से सीधे संवाद करेगी और यह समझाएगी कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई थी। इस कार्रवाई में सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया गया और सीमापार आतंकी ठिकानों को बड़ी क्षति पहुंचाई गई।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का काउंटर, कही बेतुकी बात, बोले- इज्जत बचाने की कोशिश में लगे हैं PM मोदी
विपक्ष के प्रचार और जनता की आशंकाओं का जवाब भी शामिल
सरकार को इस बात की चुनौती है कि अचानक हुए संघर्षविराम को लेकर जो भ्रम और असंतोष जनता में है, उसे दूर किया जाए। विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है। इस रणनीति में सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर सीधा संवाद दोनों शामिल हैं। इस अभियान के जरिए यह साफ किया जाएगा कि किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी, और भारत ने अपनी शर्तों पर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बनाई है।