मोदी सरकार पर निशिकांत दुबे को भरोसा नहीं! कलमा पढ़ना सीख रहे हैं बीजेपी सांसद, Viral पोस्ट ने कराई किरकिरी
नवभारत डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों में गुस्सा है। इस हमले के दौरान आंतकियों ने लोगों को मारने से पहले कलमा पढ़ने को कहा था। अब इस पर झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए। उनके इस पोस्ट से उनकी किरकिरी हो गई है।
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े। उनके इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको अपनी हा सरकार पर भरोसा नहीं है और किसी को कहीं भी निशाना बनाया जा सकता है।
“अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”
आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 24, 2025
वहीं इससे पहले भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिये हैं, जिसमें से एक सिंधू जल समझौता भी है। इस जल संधि को तोड़ने पर भाजपा सांसद निशिकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर इस संधि को लेकर निशाना साधा। सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि अब पाकिस्तान पानी के लिए तड़प-तड़प कर मरेगा। यही 56 इंच का सीना है।
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
वहीं, खुफिया सूत्रों की मानें तो पहलगाम हमले में तीन विदेशी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से ऑपरेट करता है। उसका ठिकाना रावलकोट बताया जा रहा है। बता दे कि इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी।