प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- सोशल मीडिया
Vice Presidential election: एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय करते हुए सीपी राधाकृष्णन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वे 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी सांसद उनके साथ उपस्थित रहेंगे। गठबंधन के सभी घटक दलों ने इस फैसले का समर्थन किया है।
सीपी राधाकृष्णन के नामांकन से ठीक एक दिन पहले आज संसद भवन के पुस्तकालय भवन में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें पीएम मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे और चुनाव से जुड़ी रणनीति साझा करेंगे। सोमवार को भी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के निवास पर एनडीए के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जहां यह निर्णय लिया गया कि राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे।
आज होने वाली बैठक NDA सांसदों की इस सत्र की दूसरी बैठक है। इसके साथ ही जून 2024 से अब तक, केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार में आने के बाद किसी संसद सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह तीसरी बैठक होगी। इससे पहले 5 अगस्त को एनडीए सांसदों की बैठक हुई थी जिसमें सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी खुद इस नामांकन प्रक्रिया में शरीक रहेंगे। सोमवार को भी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के निवास पर हुई बैठक में शामिल सभी एनडीए सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है। बैठक में एनडीए के प्रमुख घटक दलों के फ्लोर लीडर्स और संसदीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान न सिर्फ नामांकन की तारीख पर मुहर लगी बल्कि आगे की राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया था कि राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं और उन्हें राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र का लंबा अनुभव है। उन्होंने कहा कि यह एनडीए के लिए गर्व की बात है कि एक साफ-सुथरी छवि वाले वरिष्ठ नेता को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
एनडीए के अन्य सहयोगी दलों ने भी राधाकृष्णन के नाम का स्वागत किया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। उनके अनुसार यह केवल एक राजनीतिक नामांकन नहीं बल्कि समानता और सम्मान की राजनीति को मजबूती देने का प्रयास है। वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समुदाय का चेहरा हैं और उनका चयन सामाजिक समरसता की मिसाल है।
यह भी पढ़ें: कैश फॉर जॉब मामले में SC से पार्थ चटर्जी को राहत, चार्ज फ्रेमिंग के लिए ट्रायल कोर्ट को निर्देश
शिवसेना के नेता डॉ. श्रीकांत शिंदे ने भी राधाकृष्णन से मुलाकात कर समर्थन जताया और कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना एनडीए उम्मीदवार के साथ है। रिजिजू ने विपक्षी दलों से भी अपील की कि वे राधाकृष्णन के समर्थन में आगे आएं क्योंकि उनका व्यक्तित्व सभी राजनीतिक दलों को जोड़ने की क्षमता रखता है।