प्रतीकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, विंटर के मौसम में देश के कुछ शहरों में विंटेज कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर की प्रदर्शनी होती है, जिसे देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। विंटेज कारों की रैली भी निकाली जाती है, जिसमें रोल्स रॉयस, फोर्ड, क्रिसलर, डिसोटो, प्लायमाउथ, मॉरिस, जर्मनी की बीटल कार, हिंदुस्तान-10, एम्बेसडर, फिएट के पुराने मॉडल के अलावा सनबीम, मैचलेस, बीएसए जैसी पुरानी मोटरसाइकिलों का प्रदर्शन किया जाता है। इसी तरह लैम्ब्रेटा, वेस्पा, फैटाबुलस जैसे 60 साल पुराने स्कूटर अतीत की याद दिलाते हैं।
हमें वेस्पा का पुराना इटालियन मॉडल देखकर ग्रेगरी पेक व आड़े हेपबर्न की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘रोमन हॉलिडे’ की याद आ गई। इस फिल्म में नाज-नखरे के साथ पली ऐसी राजकुमारी दिखाई गई जिसने अपने महल की चारदीवारी से कभी बाहर कदम नहीं रखा था। बाहरी दुनिया देखने के लिए वह सबको चकमा देकर रात में चुपके से महल से बाहर निकल जाती है। वहां एक रिपोर्टर (ग्रेगरी पेक) से उसकी मुलाकात होती है जो वेस्पा पर बिठाकर उसे पूरे रोम शहर में घुमाता है और वहां की रौनक दिखाता है।’
हमने कहा, ‘आप विंटेज वाहनों की बजाय विंटेज नेताओं पर चर्चा कीजिए, बीजेपी के पास 98 वर्ष के लालकृष्ण आडवाणी, 92 वर्ष के मुरलीमनोहर जोशी हैं। एनसीपी के पास 85 वर्ष के शरद पवार हैं। कांग्रेस के पुराने सांसद डॉ. कर्णसिंह 92 वर्ष के हैं जो कभी कश्मीर के सदर-ए-रियासत थे। वे कश्मीर के अंतिम महाराजा हरिसिंह के पुत्र हैं। सोनिया गांधी भी 78 वर्ष की हैं। प्रधानमंत्री ने इस पर फिकरा कसा था कि एक ही परिवार के 3 लोग लोकसभा सदस्य हैं।’
यह भी पढ़ें:- 5 जनवरी का इतिहास : क्रिकेट का पहला वनडे मैच, परमाणु हमले का गवाह, जानें आज का दिन क्यों है खास
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, फिल्मी दुनिया में भी तो वैजयंतीमाला, मालासिन्हा, वहीदा रहमान, आशा पारेख, हेलन, सायराबानो, अरुणा ईरानी जैसी विंटेज अभिनेत्रियां हैं। जब अमिताभ बच्चन का सितारा चमका था तो रोमांटिक सुपरस्टार राजेश खन्ना विंटेज हीरो बनकर रह गए थे, समय चक्र आगे बढ़ता चला जाता है और नई पीढ़ी के सामने पुराने लोग विंटेज बन जाते हैं, जिन्हें दादा-दादी या नाना-नानी कहा जाता है।’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा