नेशनल न्यूजमैन हग डे पर विशेष
National Newsman Hug Day: दोस्तों आज के डिजिटल युग में हर छोटी-बड़ी जानकारियां हम इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर रहे हैं। देश-दुनिया में घटित होने वाली कोई भी घटना हमें समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, रेडियो और डिजिटल मीडिया के माध्यम से आसानी से मिल जा रही हैं। ऐसे में इन जरूरी जानकारियों या यूं कहें कि समाचारों को हम तक पहुंचाने वालों की भूमिका भी काफी अहम हो जाती है और आज उन्हीं खास लोगों को सलाम करने का दिन है। जी हां, आज यानी 4 अप्रैल का दिन नेशनल न्यूजमैन हग डे (National Newsman Hug Day) के रूप में मनाया जाता है।
यूं तो भारत में इस दिन को बहुत कम लोग ही जानते हैं क्योंकि यह विशेषकर अमेरिका में मनाया जाता है। इस दिन वहां न्यूज पर्सन और मीडिया से जुड़ी हस्तियों को विशेष रूप से गले लगाकर या हाथ मिलाकर सम्मानित किया जाता है। खास बात ये है कि यह सम्मान उन्हें किसी बड़ी हस्तियों से नहीं बल्कि ज्यादातर उन आम व्यक्तियों से मिलता है जो रोजमर्रा की जिंदगी में समाचार पत्र पढ़ते हैं या फिर न्यूज रिपोर्टर्स के संपर्क में रहते हैं या यूं कहें कि समाज में मीडिया और इस प्रोफेशन से जुड़े व्यक्तियों की मेहनत और कार्य को समझते हैं। भारत इसकी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन भारत के चौथे लोकतंत्र को अपने तरीके से यहां भी सम्मानित कर सकते हैं।
नेशनल न्यूजमैन हग डे भले ही भारत में अधिक प्रचलित नहीं है लेकिन आप अपने संपर्क में जो भी मीडिया पर्सन हो उनसे हाथ मिलाकर या उन्हें गले लगाकर उनकी मेहनत और कार्य की सराहना कर सम्मानित कर सकते हैं। उन्हें इस खास दिन पर बधाई देकर ये बता सकते हैं कि वह खास हैं और बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उनकी मेहनत और कार्य की वजह से ही उन्हें देश और दुनिया की तमाम जरूरी जानकारियां हमें घर बैठे मोबाइल पर या समाचार पत्रों पर मिल जा रही है।
एक पत्रकार दिन-दोपहर, रात-शाम हर समय खबरों के बीच जूझता रहता है। मीडिया इंडस्ट्री ऐसी है जहां कभी छुट्टी नहीं होती। समाचार पत्र हो या न्य़ूज चैनल या डिजिटल मीडिया हमेशा खबरों के प्रकाशन में तत्पर रहता है। होली-दीवाली या फिर कोई भी बड़ा दिन आप तक 24 घंटे खबर पहुंचाने की जिम्मेदारी इनपर होती है। ऐसे में आज का एक दिन उनके इस कठिन परिश्रम के नाम कर उन्हें हम बधाई तो दे ही सकते हैं। यदि आप मिल नहीं सकते हैं अपने परिचत मीडिया पर्सन को फोन कर ही बधाई दे सकते है। ये भी उनके लिए सम्मान की तरह ही होगा।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत में भी पत्रकारों का एक बड़ा समूह है जो खबरों को आप तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में इस खास दिन पर यदि आप किसी मीडिया पर्सनाल्टी को व्यक्तिगत तौर पर नहीं भी जानते हैं तो उनके लिए सोशल मीडिया पर सामूहिक तौर एक बधाई संदेश तो दे ही सकते हैं। आज सोशल मीडिया के दौर में हर कोई कुछ न कुछ पोस्ट जरूर डालता रहता है। ऐसे में अपने पत्रकार साथियों के लिए एक पोस्ट उनके उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने में कारगर हो सकता है। इससे पत्रकार और मीडिया के प्रति समाज का नजरिया भी बदलेगा।