
आखिरी उड़ान भरने से पहले नमांश स्याल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tejas Crash in Dubai: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई से शुक्रवार को भारत के लिए एक हृदयविदारक खबर आई। जहां एक एयर शो के दौरान भारत का एक तेजस फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस क्रैश में इंडियन एयर फोर्स के बहादुर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।
अब एक वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह विंग कमांडर नमांश स्याल का आखिरी वीडियो है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो दुबई एयर शो के दौरान शूट किया गया है। इसमें कई ऑफिसर ग्रुप फोटो सेशन के लिए पोज देते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में माहौल हल्का-फुल्का दिखाई दे रहा है। विंग कमांडर नमांश स्याल और अन्य लोग आपस में हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं। वीडियो यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि अगले पल क्या होने वाला है इसका आप कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकते।
BHARAT SALUTES ITS BRAVE SON 🇮🇳
RIP Wing Commander Namansh Syal. You served with courage, lived with honour, and left a legacy that will inspire generations.
Soar high, warrior #Tejas #crash #Dubai pic.twitter.com/eKxrTTZ6fC — Anura (अनुर ) ࿗ (@Anura_Indo) November 21, 2025
गौरतलब है कि शुक्रवार को मशहूर दुबई एयर शो के दौरान इंडियन एयर फोर्स का स्वदेशी तेजस मार्क 1 फाइटर एयरक्राफ्ट अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युद्धाभ्यास करते समय क्रैश हो गया था। इंडियन एयर फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर फोर्स को पायलट की मौत पर दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ है।
विंग कमांडर स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले थे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में सुक्खू ने कहा कि दुबई एयर शो में तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बहादुर बेटे नमांश स्याल की मौत की खबर बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है।
यह भी पढ़ें: पत्नी सेना में, पिता आर्मी से रिटायर और एक बेटी..दुबई में शहीद पायलट नमन अपने पीछे क्या कुछ छोड़ गए?
हिमाचल प्रदेश के CM ने आगे कहा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं बहादुर बेटे नमांश स्याल की देश सेवा के प्रति अदम्य बहादुरी, समर्पण और लगन को दिल से सलाम करता हूं।






