सौजन्य (सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कथित वोच चोरी और बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने एक बार फिर फिल्मी अंदाज में निशाना साधा है। शनिवार के राहुल गांधी ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ से प्ररेत एक स्पूफ वीडियो शेयर किया।
सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके टाइटल में ‘चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है।’ लिखा हुआ है। इस एक मिनिट के वीडियो में वोट चोरी और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए ‘लापता वोट’ नामक व्यंग्यात्मक किया है। वीडियो में वोट चोरी की शिकायत को दिखाया गया है और जनता से अभियान से जुड़ने की अपील की गई।’
चोरी चोरी, चुपके चुपके…
अब और नहीं, जनता जाग गई है।#StopVoteChori pic.twitter.com/7mrheHSMh3— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
राहुल गांधी द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया है कि, एक आदमी पुलिस थाने में जाकर ‘वोट चोरी’ की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करता है। वीडियो में एक पुलिस वाला सो रहा है, जबकि दूसरा सुर्ती मलते हुए नजर आ रहा है। जब शख्स रिपोर्ट लिखने की बात कहता है तो, पुलिस वाला कहता है, रिपोर्ट नहीं लिखवाओगे तो क्या खाना पकवाओगे? पूछताछ के दौरान सिपाही पूछता है कि आखिर किस चीज की चोरी हुई है। गहना, गाय, बैल, भैंस, मोटर या साइकिल। इस पर आदमी जवाब देता है ‘वोट’। यह दृश्य लापता लेडीज के एक दृश्य पर आधारित है, जहां एक पति पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी की अदला-बदली की रिपोर्ट दर्ज कराने जाता है।
पुलिसवाला वोट चोरी की बात सुनकर शख्स से पूछता है कि वोट भी कहीं चोरी होता है। तब आदमी कहता है, हां साहब, लाखों वोट चोरी हो रहे हैं। आगे आदमी कहता है, मतदाता सूची से नाम काटकर और फर्जी वोट डालकर चोरी होती है। आखिर में वह कहता है कि हमरा वोट चोरी हुआ है।
वहीं, वीडियो के अंत में बतया गया है कि, आपके वोट की चोरी, आपके अधिकारी की चोरी है। आपके पहचान की चोरी है। इस वीडियो के द्वारा राहुल गांधी लोगों के कथित वोट चोरी के अभियान से वीडियो के अंत में स्लोगन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आपके वोट की चोरी, आपके अधिकारी की चोरी है. आपके पहचान की चोरी है। इस वीडियो को साझा कर राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के अभियान में जुड़ने के लिए लोगों के अपील की है।