ANI Photo
यवतमाल/मुंबई. मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) आंदोलन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को मराठा समुदाय (Maratha Community) को धैर्य रखने और अतिवादी रख नहीं अपनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मराठाओं को आरक्षण मिलेगा उनके साथ कोई धोखा नहीं होगा।
विदर्भ के यवतमाल में एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, “मराठा समुदाय को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। अतिवादी रुख मत अपनाइये, अतिवादी कदम मत उठाइये, मैंने आपके माध्यम से मनोज जारांगे से आग्रह किया- सकारात्मक निर्णय होगा।” उन्होने कहा, “आपको आरक्षण मिलेगा, कानून के दायरे में एक आरक्षण मिलेगा। आपने साथ कोई धोखा नहीं होगा, हम ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहते जो रद्द हो जाए। सरकार का अनुरोध है कि आप थोड़ा समय दें सब कुछ सुलझा लिया जाएगा।”
In Yavatmal, Maharashtra CM Eknath Shinde says, “The Maratha community needs to exercise some patience. Don’t take an extreme stance, don’t take extreme steps, I requested Manoj Jarange through you – a positive decision will be made. You will get reservation, you will get one… pic.twitter.com/viPaC4PInc
— ANI (@ANI) October 30, 2023
इससे पहले बीड जिले के माजलगाव (Majalgaon) से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक प्रकाश सोलंकी (Prakash Solanke) के आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। जिसमें सोलंकी का घर और घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी जलकर ख़ाक हो गई। वहीं, इसके तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय नगरपालिका परिषद भवन की पहली मंजिल को आग लगा दी और वहां तोड़फोड़ की।
उधर, छत्रपति संभाजीनगर जिले के गंगापुर में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक प्रशांत बांब (Prashant Bamb) के कार्यालय में तोड़फोड़ की। वहीं, शरद पवार गुट के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। साथ ही बीड शहर में जयदत्त क्षीरसागर के बंगले पर पथराव किया गया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने विधायक संदीप क्षीरसागर के घर पर भी पथराव किया गया और उनके घर के बाहर रखे सामान में भी आग लगा दी।
#WATCH | Maharashtra | Maratha reservation agitators set fire to the NCP office in Beed City earlier this evening. Later they also set residences of NCP MLA Sandeep Kshirsagar and state’s former minister Jay Kshirsagar on fire. Details awaited. pic.twitter.com/TcXSTsyuWm
— ANI (@ANI) October 30, 2023
मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन ने तब जोर पकड़ लिया जब सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे प्रदर्शन के दूसरे चरण के तहत जालना में अंतरवाली सराटी गांव में 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। उनकी अपील पर कई ग्रामीणों ने गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।