(प्रतीकात्मक तस्वीर)
PM Modi Mann Ki Baat 127th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड के जरिए देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने छठ महापर्व की शुभकामनाओं के साथ की। पीएम मोदी ने लोगों से अपने आसपास छठ पूजा देखने का आग्रह करते हुए कहा कि यह काफी सुखद अनुभव होगा। उन्होंने छठ को संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता का प्रतिबिंब बताया। इस कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा दिख रही है। उन्होंने बताया कि बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया था, जिस पर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया, जिसने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है और उन इलाकों में भी खुशी लाई है जहां कभी माओवादी आतंक था।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चलाए जा रहे ‘गार्बेज कैफे’ की तारीफ की, जहां प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन मिलता है। उन्होंने पर्यावरण की बात करते हुए मैंग्रोव के महत्व पर जोर दिया, जो सुनामी में मददगार होते हैं। गुजरात के धोलेरा का उदाहरण दिया, जहां 3,500 हेक्टेयर में मैंग्रोव फैले हैं। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाने और पेड़ लगाने का आग्रह किया। साथ ही, बेंगलुरु में झीलों का कायाकल्प कर रहे इंजीनियर कपिल शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने 40 कुओं और 6 झीलों को नया जीवन दिया है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, ‘जीते तो पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे पेंशन’, कामगारों के लिए भी खोला पिटारा
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती को विशेष अवसर बताते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने अहमदाबाद नगर पालिका प्रमुख के रूप में सुशासन के उनके प्रयासों का जिक्र किया और 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने का आग्रह किया। पीएम ने भारतीय नस्ल के कुत्तों पर भी चर्चा की। उन्होंने खुशी जताई कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने मुधोल हाउंड और रामपुर हाउंड जैसी भारतीय नस्लों की संख्या बढ़ाई है। उन्होंने ‘रिया’ नाम की मुधोल हाउंड का जिक्र किया, जिसने पुरस्कार जीता। अंत में, पीएम ने ओडिशा की कोरापुट कॉफी और भारतीय कॉफी की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता की भी बात की।