वोटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mallikarjun Kharge Viral Video: देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद परिसर में मतदान जारी है। एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वोटिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो काफी दिलचस्प है। वीडियो देखकर आप यह यकीन नहीं कर पाएंगे कि आज के आधुनिक युग में भी लोग तंत्र-मंत्र और टोटके में इतना विश्वास करते हैं। क्योंकि वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष वोट देने से पहले हाथ में बैलेट पेपर लिए हुए कोई मंत्र पढ़ते और उस पर फूंक मारते नजर आ रहे हैं!
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैलट पेपर पर मंत्र फूंकते नजर आए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, लोग यह भी कह रहे हैं कि अब विपक्ष को अपनी रणनीति से ज्यादा भरोसा टोटके पर रह गया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का टोटका!#VicePresidentialElection2025 #CPRadhakrishnan #BSudarshanReddy #Congress pic.twitter.com/DinU5igUol
— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) September 9, 2025
इस चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। दोनों उम्मीदवार पिछले कई दिनों से सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं और संसद सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं। अंतिम निर्णय का समय आ गया है और शाम तक यह साफ हो जाएगा कि संसद में दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन बैठेगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। NDA और विपक्ष दोनों ही इस प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। आज शाम को आने वाले नतीजों से पता चलेगा कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा और इससे देश की राजनीतिक स्थिति का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा।
संख्याबल के लिहाज से NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विपक्षी उम्मीदवार से आगे माने जा रहे हैं। हालांकि चुनाव में दोनो ही तरफ से क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं दिख रही हैं। यही वजह है कि दोनों की गुटों ने अपने सांसदों को असली वोटिंग से पहले मॉक पोल करवाया है।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय
नोट- यह वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के टोटके के दावे के साथ वायरल हो रहा है। नवभारतलाइवडॉटकॉम इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है।