File Photo
कोल्हापुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना को लेकर चल रहे विवाद के बीच और बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) के खिलाफ घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले हसन ED की रेड से परेशान थे। इसी बीच एक और मुसीबत आ गई। जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में चीनी कारखाने (sugar factory in Kolhapur) में 40 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में एक चीनी कारखाने में 40 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के खिलाफ कोल्हापुर में मुरगुड पीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कोल्हापुर के एक कारोबारी विवेक कुलकर्णी ने शिकायत दर्ज कराई है।
FIR registered by Murgud PS in Kolhapur against Former Maharashtra minister and NCP leader Hasan Mushrif for alleged scam of Rs 40 Crores in a sugar factory in Kolhapur. FIR is registerd under section 420 of IPC. Complaint was filed by a businessman Vivek Kulkarni of Kolhapur.
— ANI (@ANI) February 25, 2023
इससे पहले भी हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर और पुणे में मौजूद घरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुगर फैक्ट्री में 100 करोड़ के घोटाले की छानबीन के सिलसिले में छापेमारी की थी। यह छापेमारी बीती 11 जनवरी को ईडी द्वारा की गई थी। उस समय ईडी के हाथ कौन-कौन से दस्तावेज लगे, कौन-कौन सी अहम जानकारियां ईडी को को पता चली। इस बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आ पाई थी।
हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता हसन मुश्रिफ इस बैंक के अध्यक्ष हैं। सेनापती कापसी के पास में मौजूद जिला बैंक की इस शाखा में ईडी की रेड पड़ी थी। अब कोल्हापुर में एक चीनी कारखाने में 40 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के लिए हसन मुश्रीफ के खिलाफ कोल्हापुर में मुरगुड पीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई। आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।