केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में महाराष्ट्र के परिवार की मौत
मुंबई: अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में सात लोगों की मौत की हो गई है।जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के जायसवाल परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, गौरीकुंड के पास हुए इस दुखद हेलिकॉप्टर हादसे में यात्रियों की मौत से बेहद दुखी हूं। मृतकों में महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी शामिल हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और उनकी पीड़ा में भागीदार हैं। हादसे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा जांच की समीक्षा करने की बात कही है।
Deeply pained by the tragic accident where passengers lost their lives in a helicopter crash near Gaurikund in Uttarakhand this morning while travelling from Kedarnath to Guptkashi.
Among the victims were devotees from Maharashtra as well.
I express my deepest condolences to the…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 15, 2025
उत्तराखंड एडीजी कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने जानकारी दी कि हेलिकॉप्टर में छह यात्री सवार थे। बताया गया कि सुबह 5:17 बजे आर्यन एविएशन के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में मौसम बिगड़ने की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण नहीं रख पाया और यह जंगलों में क्रैश हो गया. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हेलिकॉप्टर में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में आज हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस सेवा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में फिलहाल हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक श्रद्धालुओं को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी।