एग्जिट पोल पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन
नई दिल्ली: जहां एक तरफ, लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष ने अब सवाल खड़े किए हैं और दावा किया है कि आगामी 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनने जा रही है। वहीं आज यानी रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। दरअसल उन्होंने 295 सीटें जीतने की बता कही है और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का भी जिक्र किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘ये कोई एग्जिट पोल नहीं है, बल्कि यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है। ’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? हम 295 सीटें जीतेंगे।
पता हो कि, एक दिन पहले ही ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में अनुमान लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना है।
‘इंडिया’ गठबंधन दलों के कई नेताओं ने भी शनिवार को यहां बैठक की थी और चार जून को होने वाली लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले विपक्ष की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 295 से अधिक सीटे मिलेंगी, जो अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।