(डिज़ाइन फोटो)
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में आज मंगलवार सुबह TMC के एक विधायक के आवास समेत कोलकाता में छह स्थानों पर एक साथ रेड मारी है । खबर है कि कि तृणमूल कांग्रेस के श्रीरामपुर से विधायक सुदीप्तो रॉय के सीथी स्थित आवास और एक दवा विक्रेता के आवास के अलावा चार अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
इस बाबत ED ने कहा, ‘‘ये छापे आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर हमारी जांच के तहत मारे जा रहे हैं। हमारे पास कुछ जानकारियां हैं, जिनके आधार पर ये छापे मारे जा रहे हैं।”
#WATCH | West Bengal: Enforcement Directorate (ED) search operation underway across Kolkata in connection with RG Kar Medical College and Hospital financial irregularities. pic.twitter.com/OPHujYLKhS — ANI (@ANI) September 17, 2024
जानकारी दें कि CBI कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के बाद वित्तीय अनियमितताओं संबंधी जांच शुरू हुई है।
यहां पढ़ें – कोलकाता कांड: बातचीत के बाद ममता का ऐलान, मानी डॉक्टर्स की 99% मांगें, प्रदर्शन आज भी जारी
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त कमिश्नर, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा। डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद CM बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब ‘99 % मांगें मान ली गई हैं।’
#WATCH Kolkata: RG Kar Medical College Rape-Murder case | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said, “… We have accepted 3 of their 4 demands… DC North (Abhishek Gupta) will also be removed and a decision will be taken about the new DC tomorrow. Apart from this, full… pic.twitter.com/obrSUZKgyc — ANI (@ANI) September 16, 2024
यहां पढ़ें – यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्टरी विस्फोट में चार लोगों की मौत
हालांकि आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा था कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा, “जब तक मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आरजी कर दुष्कर्म-हत्या मामले के संबंध में आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)