हर घर तिरंगा अभियान (सौ.सोशल मीडिया)
अगस्त की शुरुआत के साथ ही कई सारे व्रत-त्योहार के अलावा स्वतंत्रता दिवस का खास मौका भी होता है। क्या आपको पिछले सालों के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान याद हैं, जिस दौरान देश के सोशल मीडिया पेजों पर डीपी की जगह तिरंगे की तस्वीर ने ले ली थी। इसे लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व इस अभियान की आज 2 अगस्त के दिन से शुरुआत की गई थी इस वजह से हर घऱ की छत औऱ सोशल मीडिया पर बस तिरंगा लहरा रहा था। इस साल 2024 में भाजपा द्वारा इसकी शुरुआत 11 अगस्त से की जाएगी जो 15 अगस्त तक यूं ही जारी रहने वाली है।
इस खास तरह के अभियान की बात की जाए तो, भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गई थी। इस दौरान 4 दिन तकर चलें इस अभियान के दौरान कई लोगों ने इस अभियान में अपना योगदान देते हुए तिरंगे को अपने घर से लेकर हर तरफ सजाया।
आपको बताते चलें, इस साल 2024 में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां पूरी है जहां पर भाजपा द्वारा 11 से 14 अगस्त तक देशभर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी। इस दौरान हर घर, हर दुकान और दफ्तरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान में बच्चों भी शामिल होंगे। इस दौरान ‘स्वच्छता अभियान’ भी चलाया जाएगा और तमाम शहरों में स्थित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ के साथ जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर देशवासियों के अपार उत्साह की चर्चा की। उन्होंने समूचे देशवासियों से इस जन आह्वान से जुड़ने की अपील की।
आपको बताते चलें कि, तिरंगे को लेकर फ्लैग कोड नियम है जिसमें पहले सूर्यास्त के बाद तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था, लेकिन इस नियम में बदलाव करते हुए 24 घंटे तिरंगा फहराने की बात की गई थी। वहीं पर 1 अगस्त से 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की योजना बनाई जाती है जिससे तिरंगे की कमी ना हो।