कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद थरूर (फोटो- सोशल मीडिया)
ऩई दिल्ली: देश में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक ओर जहां राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता की कोशिशें हुई हैं, वहीं कांग्रेस के भीतर से ही मतभेद की आवाजें खुलकर सामने आने लगी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं। यह बयान थरूर की हालिया सक्रियताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले मंच से प्रशंसा को लेकर आया है।
केंद्र सरकार ने थरूर को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा है। इसे लेकर पार्टी नेतृत्व के भीतर असहजता देखी जा रही है। खड़गे ने कहा, थरूर की अंग्रेजी अच्छी है, इसीलिए उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया, लेकिन जब हमने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमें एकजुट होना है, तब कुछ लोगों का सुर अलग था।
थरूर की प्रशंसा पर खड़गे का व्यंग्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एक स्वर में बोलना चाहिए, खासकर जब राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर पूरी पार्टी का समर्थन जरूरी होता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, कुछ नेता मोदी जी की तारीफ में इतने आगे निकल जाते हैं कि भूल जाते हैं कि वे विपक्ष में हैं। हम सबने कहा कि देश पहले है, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी पहले हैं, देश बाद में।
चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर भी उठाए सवाल
खड़गे ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह मोदी सरकार की कठपुतली बनकर रह गया है। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वे चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन ईडी से पूछो तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। मशीने जीत रही हैं, लोकतंत्र नहीं, खड़गे ने तंज कसते हुए कहा।
यह भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर उड़ानों की सुरक्षा के लिए DGCA में नया निदेशालय, मंत्री ने किया ऐलान
उन्होंने ‘संविधान बचाओ यात्रा’ के जरिए बीजेपी पर संविधान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। साथ ही, इमरजेंसी पर सरकार की हालिया टिप्पणियों को लेकर खड़गे ने कहा कि जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं था, वे अब संविधान की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के भीतर शशि थरूर की भूमिका और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके रुख को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। खड़गे के बयान से साफ है कि पार्टी नेतृत्व थरूर की स्वतंत्र लाइन से असहज है।