इंदिरा गांधी (File Photo)
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर एक कथित पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना एडोल्फ हिटलर से किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव एस मनोहर द्वारा 25 जून को हाई ग्राउंड्स थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई।
मनोहर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से बुधवार को दोपहर तीन बजकर 54 मिनट पर ‘इंदिरा नॉट इक्वल्स इंडिया, इंदिरा=हिटलर’ शीर्षक से एक पोस्ट किया गया, जिसमें भारत में आपातकाल के दौर से संबंधित 38 सेकेंड का एक वीडियो भी था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कथित पोस्ट में एक ग्राफिक था, जिसमें इंदिरा गांधी की छवि को हिटलर जैसा दिखाने के लिए छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था। मनोहर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ किया गया कथित पोस्ट अपमानजनक था और इसका उद्देश्य समाज में अशांति भड़काना व विभिन्न धर्मों एवं समुदायों के बीच दुश्मनी उत्पन्न करना था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्राप्त शिकायत के आधार पर, हमने भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसावे की भावना से बयान देना) और 353 (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।”
फर्जी निकली दोपहिया वाहनों से टोल वसूलने की खबर, नितिन गडकरी ने खुद बताई सच्चाई
इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया था। बुधवार को देश में आपातकाल लागू हुए 50 साल पूरे हो गए। इसके चलते केंद्र सरकार कांग्रेस पर हमला बोला। गृह मंत्री ने आपातकाल के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन सभी को याद दिलाता है कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है, तो जनता उसे उखाड़ फेंकने की ताकत रखती है।