सीएम सिद्धारमैया
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA घोटाले में मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दे दी थी। इसके बाद सीएम ने राज्यपाल के इस फैसले को अदालत में चुनौती दी। उन्होंने याचिका दाखिल किया। मामले में आज कर्नाटक हाई कोर्ट की नागप्रसन्ना पीठ ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा चुनौती दी गई याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका खारिज होने पर सीएम सिद्धारमैया ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रेस बयान जारी किया- कहा, मैं जांच करने में संकोच नहीं करूंगा। मैं विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं। मैं कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करूंगा और लड़ाई की रूपरेखा तय करूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी और 17ए के तहत जांच रद्द हो जाएगी। इस राजनीतिक संघर्ष में राज्य की जनता मेरे साथ खड़ी है। उनका आशीर्वाद ही मेरी सुरक्षा है। मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। इस लड़ाई में आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।
ये भी पढ़ें:-कर्नाटक: CM सिद्धारमैया पर चलेगा जमीन घोटाले का केस, HC ने गवर्नर के आदेश को रखा बरकरार
केंद्र सरकार को किया टार्गेट
सीएम ने आगे कहा कि यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बदले की राजनीति के खिलाफ लड़ाई है। भाजपा और जेडीएस की इस बदले की राजनीति के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा। मुझे न्यायालय पर भरोसा है। हमारी पार्टी और कांग्रेस हाईकमान के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े हैं और कानून के लिए लड़ाई जारी रखने के लिए मुझे प्रोत्साहित कर रहे हैं। भाजपा और जेडीएस ने मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध का सहारा लिया है क्योंकि मैं गरीबों का हितैषी हूं और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा हूं।
Bengaluru: Karnataka High Court dismissed petition by CM Siddaramaiah challenging Governor’s sanction for his prosecution in the alleged MUDA scam. He says, “On my writ petition, the High Court has given the verdict. The Governor gave sanction for prosecution and I questioned… pic.twitter.com/H50KVS6T2u — ANI (@ANI) September 24, 2024
इस्तीफे पर क्या बोले सीएम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा MUDA मामला महज दिखावा है। भाजपा और जेडीएस का मुख्य उद्देश्य हमारी सरकार की उन योजनाओं को रोकना है जो गरीबों और शोषितों के पक्ष में हैं। जो नेता मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, वे वही हैं जिन्होंने राज्य के गरीबों और शोषितों के लिए मेरे द्वारा लागू की गई योजनाओं का विरोध किया था।
ये भी पढ़ें:-ये हैं CM योगी के 6 फरमान, होटलों-ढाबों और रेस्टोरेंट में काम करने वालों का नाम और पता होगा डिस्प्ले
सीएम ने आगे कहा
सीएम सिद्धारमैया यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, ये वही भाजपा और जेडीएस नेता हैं जिन्होंने मेरे पहले मुख्यमंत्री रहते हुए लागू की गई अन्नभाग्य, क्षीर भाग्य, क्षीर धारे, विद्यासिरी, कृषिभाग्य, पशुभाग्य, इंदिरा कैंटीन योजनाओं का विरोध किया था। जो नेता आज मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्होंने एससीएसपी और टीएसपी अधिनियम का विरोध किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा को इतना बहुमत नहीं दिया कि वह अपने दम पर सत्ता में आ सके। अभी तक भाजपा ऑपरेशन कमला चलाकर सत्ता में आई है।