कंगना रनौत, राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
New Delhi News:राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ सोमवार को एकजुट विपक्ष ने जोर दार प्रदर्शन किया। बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन और कथित वोट चोरी के विरोध में राहुल गांधी के नेतृत्व में 24 दलों के 300 सांसदों ने विरोध मार्च निकाला। हालांकि यह विरोध मार्च संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक पहुंचता इससे पहले सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने पुलिस वैन के अंदर से बाहर खड़े पत्रकारों से कहा बोलने नहीं दिया जा रहा है।
इंडिया गठबंधन के इस प्रदर्शन पर अभिनेत्री व मंडी भाजपा सांसद ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते तंज कसा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाई है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने तंज कसते हुए प्रदर्शन को ओवरएक्टिंग बताया है।
कंगना रनौत अक्सर राहुल गांधी पर हमला बोलती हैं। अब उन्होंने उनकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि जनता की सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग वाला बुरा एक्सप्रेशन। बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी पर हमला करने को लेकर कंगना रनौत खुद ट्रोल हो गई थीं। एक निजी न्यूज चैनल से उन्होंने कहा कि था कि राहुल गांधी में ऐसी कौन सी काबिलियत है कि वो नेता प्रतिपक्ष बन गए। क्या उनकी यही काबीलियत है कि वो नेहरु-गांधी परिवार से हैं।
बता दें कि इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। बिहार में चल रहे वोटर रिवीजन लिस्ट से शुरू हुआ विवाद अब वोट चोरी तक पहुंच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। उनके सुर में अब 24 विपक्षी दलों ने सुर मिला दिया है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का एक्शन! फिल्मी स्टाइल में फांद गए बैरिकेडिंग, देखती रह गई पुलिस-Video
नेता प्रतिपक्ष गांधी का कहना है कि वोटर लिस्ट में धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए। राहुल गांधी का कहना है कि यही वजह है कि कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों का चुनाव हारती जा रही है। इसके पीछे उनका तर्क है कि लोकसभा चुनाव में जमीन पर चुनावी महौल कुछ और था, लेकिन उसके कुछ महीनों बाद चुनाव परिणाम एकदम से उलट आए हैं।